Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजअलवर में नाबालिग का रेप करने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या,जंगल में फेंकी लाश

अलवर में नाबालिग का रेप करने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या,जंगल में फेंकी लाश

फिलहाल, इस मामले में हत्या व रेप का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार दोनों युवकों की पहचान कर ली है।

राजस्थान का अलवर इन दिनों आपराधिक घटनाओं के चलते सुर्खियों में है। अभी कुछ दिन पहले दलित महिला से गैंगरेप का विवाद थमा नहीं था कि फिर से एक नया मामला सामने आया है। इस बार गैंगरेप के आरोपित की पीट-पीटकर हत्या करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि अलवर में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई क्योंकि उसने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर शादी से लौट रही एक बच्ची का रेप किया था। हत्या का आरोप पीड़िता के परिजन पर लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

बुधवार (मई 15, 2019) को पुलिस ने हरसौरा के जंगलों से एक लाश बरामद की। लाश बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। युवक की पहचान होना मुश्किल हो पा रहा था। पुलिस ने एक स्थानीय अस्पताल में युवक की लाश रखवा दी। कुछ समय बाद जब एक परिवार अपने गुमशुदा बेटे की तलाश में अस्पताल पहुँचा तो उन्होंने शव की पहचान बेटे राहुल गुज्जर के रूप में की।

हरसौरा पुलिस थाने में उसी दिन दो एफआईआर दर्ज हुईं। एक एफआईआर राहुल की हत्या की थी, जबकि दूसरी एफआईआर नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की दर्ज हुई। इधर गैंगरेप की जाँच कर रही पुलिस ने दो आरोपित लड़कों को उठाया। युवकों से गैंगरेप मामले में पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि वे राहुल के दोस्त थे।

दोनों युवकों ने पूछताछ में गैंगरेप किए जाने की बात कुबूली है। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक भी नाबालिग हैं, इसलिए उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है। वहीं पीड़ित नाबालिग छात्रा के बयान दर्ज कर उसे भी मेडिकल जाँच के लिए भेजा गया है।

शादी से लौट रही थी नाबालिग बच्ची

पुलिस के अनुसार, बच्ची के परिजनों का आरोप है कि मंगलवार की रात को उनकी बेटी एक शादी समारोह से लौट रही थी। राहुल और उसके दोस्त भी उसी शादी में मेहमान बनकर आए थे। शादी में डिनर के बाद दोनों ने बच्ची का पीछा किया और मैरिज हॉल के पीछे सुनसान इलाके में उसे दबोच लिया।

इसके बाद तीनों आरोपितों ने बच्ची के साथ रेप किया। घर पहुँचने के बाद बच्ची ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुँचे और वहाँ बच्ची ने राहुल गुज्जर को पहचान लिया। परिजनों ने राहुल को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। वहीं, राहुल के दोस्त भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने राहुल को तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। राहुल के मरने के बाद गुस्साए लोगों ने उसका शव जंगल में ले जाकर फेंक दिया।

इसकी अगली सुबह युवक का शव बृहस्पतिवार को भूपखेड़ा के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और बानसूर मोर्चरी में रखवाया। जहाँ आज उसका पोस्टमार्टम हुआ। फिलहाल, इस मामले में हत्या व रेप का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार दोनों युवकों की पहचान कर ली है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -