Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजपटियाला में माँ काली की प्रतिमा से बेअदबी, हिन्दू संगठनों ने किया बंद का...

पटियाला में माँ काली की प्रतिमा से बेअदबी, हिन्दू संगठनों ने किया बंद का ऐलान: पंजाब पुलिस ने कहा – वो मूर्ति को गले लगा रहा था

युवक अचानक मंदिर में मुख्य मूर्ति के सामने लगी ग्रिल फांदकर आसन पर चढ़ गया और काली माता की मूर्ति को छूने और गले लगाने लगा।

पंजाब में एक बार फिर धार्मिक स्थान पर बेअदबी करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटियाला के ऐतिहासिक श्री काली देवी मंदिर में बेअदबी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित पर आईपीसी की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना) सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि काली माता मंदिर में सोमवार (24 जनवरी, 2022) दोपहर करीब 2.45 बजे आरोपित ने काली माता (Kali Mata) की प्राचीन मूर्ति के साथ बेअदबी करने की कोशिश की। वह युवक अचानक मंदिर में मुख्य मूर्ति के सामने लगी ग्रिल फांदकर आसन पर चढ़ गया और काली माता की मूर्ति को छूने और गले लगाने लगा। मौके पर मौजूद एक पुजारी और अन्य भक्तों ने आरोपित को उसी वक्त धकेल कर नीचे गिरा दिया। इसी बीच घटना से नाराज मंदिर कमेटी के सदस्यों और वहाँ मौजूद भक्तों ने युवक की बीच सड़क में पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जाँच में पाया गया है कि पटियाला में काली देवी मंदिर में बेअदबी का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया शख्स देवी का भक्त है और वह उनकी मूर्ति को गले लगाना चाहता था। आरोपित की पहचान पटियाला से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित नैनाकोट गाँव के निवासी राजदीप (35) के रूप में हुई है। वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने मंदिर में एक महिला भक्त को भी गले लगाने की कोशिश की थी।

वहीं, मंदिर में बेअदबी से नाराज हिंदू संगठनों ने प्रदेश सरकार के विराेध में मंगलवार (25 जनवरी) काे शहर काे बंद रखा और बाजारों में रोष मार्च निकाल नारेबाजी की। दुकानदाराें ने भी त्रिपड़ी टाउन में बाजार बंद करके नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पटियाला के श्री काली माता मंदिर में बेअदबी की कोशिश बहुत निंदनीय है। कुछ दिन पहले हरिमंदिर साहिब में बेअदबी की कोशिश की गई थी। बेअदबी की घटनाओं की साजिश रचने वालों का चेहरा बेनकाब कर उन्हें सख्त सजा दी जाए।

पंजाब कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस संवेदनशील मामले पर ट्वीट करके कहा कि पंजाब में भय, ध्रुवीकरण और घृणा की राजनीति की घुसपैठ हो रही है। पटियाला के श्री काली मंदिर में बेअदबी की घटना निंदनीय है। विघटनकारी शक्तियाँ कभी भी पंजाबियत की सामाजिक-आर्थिक संरचना को तोड़ नहीं सकती हैं। वैश्विक भाईचारा और सभी धर्मों के लिए सम्मान हमारी ढाल है।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के आरोप में उत्तर प्रदेश के युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -