पंजाब में एक बार फिर धार्मिक स्थान पर बेअदबी करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटियाला के ऐतिहासिक श्री काली देवी मंदिर में बेअदबी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित पर आईपीसी की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना) सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि काली माता मंदिर में सोमवार (24 जनवरी, 2022) दोपहर करीब 2.45 बजे आरोपित ने काली माता (Kali Mata) की प्राचीन मूर्ति के साथ बेअदबी करने की कोशिश की। वह युवक अचानक मंदिर में मुख्य मूर्ति के सामने लगी ग्रिल फांदकर आसन पर चढ़ गया और काली माता की मूर्ति को छूने और गले लगाने लगा। मौके पर मौजूद एक पुजारी और अन्य भक्तों ने आरोपित को उसी वक्त धकेल कर नीचे गिरा दिया। इसी बीच घटना से नाराज मंदिर कमेटी के सदस्यों और वहाँ मौजूद भक्तों ने युवक की बीच सड़क में पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जाँच में पाया गया है कि पटियाला में काली देवी मंदिर में बेअदबी का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया शख्स देवी का भक्त है और वह उनकी मूर्ति को गले लगाना चाहता था। आरोपित की पहचान पटियाला से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित नैनाकोट गाँव के निवासी राजदीप (35) के रूप में हुई है। वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने मंदिर में एक महिला भक्त को भी गले लगाने की कोशिश की थी।
वहीं, मंदिर में बेअदबी से नाराज हिंदू संगठनों ने प्रदेश सरकार के विराेध में मंगलवार (25 जनवरी) काे शहर काे बंद रखा और बाजारों में रोष मार्च निकाल नारेबाजी की। दुकानदाराें ने भी त्रिपड़ी टाउन में बाजार बंद करके नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पटियाला के श्री काली माता मंदिर में बेअदबी की कोशिश बहुत निंदनीय है। कुछ दिन पहले हरिमंदिर साहिब में बेअदबी की कोशिश की गई थी। बेअदबी की घटनाओं की साजिश रचने वालों का चेहरा बेनकाब कर उन्हें सख्त सजा दी जाए।
पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिशें जारी हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2022
पटियाला के श्री काली माता मदिंर में बेअदबी की कोशिश बहुत नींनदनीय है। आरोपी को सख्त सजा दी जाए। कुछ दिन पहले हरमंदिर साहिब में बेअदबी की कोशिश की गयी थी। बेअदबी की घटनाओं के पीछे साजिश करने वालों का चेहरा बेनक़ाब कर सख़्त सज़ा दी जाए
पंजाब कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस संवेदनशील मामले पर ट्वीट करके कहा कि पंजाब में भय, ध्रुवीकरण और घृणा की राजनीति की घुसपैठ हो रही है। पटियाला के श्री काली मंदिर में बेअदबी की घटना निंदनीय है। विघटनकारी शक्तियाँ कभी भी पंजाबियत की सामाजिक-आर्थिक संरचना को तोड़ नहीं सकती हैं। वैश्विक भाईचारा और सभी धर्मों के लिए सम्मान हमारी ढाल है।
Politics of fear , polarisation and hate is intruding Punjab …The incident of sacrilege at Mata kaali Devi temple is deplorable, divisive forces can never tear into the socio – economic fabric of Punjabiyat .. our armour is universal brotherhood and respect for all religions
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) January 25, 2022
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के आरोप में उत्तर प्रदेश के युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी।