दिल्ली हाई कोर्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला की 5जी टेक्नोलॉजी को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार (2 जून 2021) को वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति अभिनेत्री की फिल्म का गाना गुनगुनाने लगा। इससे डिस्टर्बेंस की वजह से जज को सुनवाई बीच में ही रोकनी पड़ी। इसके बाद उसे सुनवाई से बाहर निकालकर कोर्ट ने फिर से सुनवाई शुरू की। लेकिन, बार-बार सुनवाई में विघ्न डालने से परेशान होकर कोर्ट ने उस व्यक्ति के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी करते हुए पुलिस को उसकी तलाश कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
After the Delhi High Court issued contempt notice on a person who interrupted the hearing in actress #JuhiChawla‘s petition against roll-out of #5G services, it has been found that the actress had broadcasted the link to the hearing on her #Instagram, inviting people to join in. https://t.co/BlK5kNtmj0 pic.twitter.com/LoJT4nJjjl
— Live Law (@LiveLawIndia) June 2, 2021
अदालत में सुनवाई शुरू होते ही रुकावटें आनी शुरू हो गई थीं। सुनवाई शुरू होते ही शख्स जूही चावला को तलाशने लगा। सुनवाई के दौरान आवाज आने लगी, कहाँ हैं जूही मैडम, कहाँ है? इस दौरान अदालत जूही के वकील से ईमेल द्वारा नोट प्राप्त करने को लेकर बात कर रही थी, लेकिन अदालत ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया।
Court says it will start once note from Khosla is received.
— Bar & Bench (@barandbench) June 2, 2021
Someone keeps interrupting: Where is Juhi ma’am? I can’t see Juhi ma’am. #JuhiChawla
जैसे ही मामले की कार्यवाही आगे बढ़ी, उस व्यक्ति ने जूही चावला की फिल्मों के गाने गुनगुनाने, गाने शुरू कर दिए। इसके बाद अदालत ने अधिकारियों को उसे म्यूट करने का आदेश दिया।
वहीं शख्स के गाने पर याचिकाकर्ता जूही चावला के वकील दीपक खोसला ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि ये सुनवाई से ध्यान भंग नहीं कर रहा है।” उन्होंने शख्स को दूर संचार कंपनियों द्वारा भेजे जाने का आरोप लगाया।
लेकिन इससे सुनने में संगीत की रुकावट नहीं रुकती, क्योंकि वही शख्स फिर से जूही चावला की फिल्मों के गाने गाने लगा. इस बार कोर्ट ने कोर्ट मास्टर से उस व्यक्ति को ऑनलाइन सुनवाई से हटाकर लॉक करने को कहा।
Same person sings another song.
— Bar & Bench (@barandbench) June 2, 2021
Please identify and issue contempt notice. Contact Delhi Police IT department. We’ll issue notice: Court #DelhiHighCourt #JuhiChawla #5Gtesting
हालाँकि, उस व्यक्ति को लॉक किया जाना उसे सुनवाई से रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था। वह किसी तरह फिर से ऑनलाइन सुनवाई में शामिल हो गया और फिर से उसने गाना गाना शुरू कर दिया। इस बार कोर्ट के सब्र का बाँध टूट गया और उसने शख्स की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके साथ ही उसके खिलाफ कोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी कर दिया गया। अदालत ने अधिकारियों से दिल्ली पुलिस के आईटी विभाग से संपर्क करने को कहा।
इंडिया टुडे के एक पत्रकार के ट्वीट के मुताबिक, फर्जी आईडी बनाकर कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए शख्स ने “घूँघट की आड़ से दिलवर का”, “लाल लाल होठों पे गोरी किसका नाम है” और “मेरी बन्नो की आएगी बारात” जैसे गाने गाए।
Songs like “ghoonghat ki aad se”, “laal laal hoton pe” and “meri banno ki aayegi baraat” being sung by said person who has joined under a fake name.
— Nalini 🌼 (@nalinisharma_) June 2, 2021
HC takes strong objection and says contempt notice will be issued. HC asks Delhi Police IT team to look into it.
जूही चावला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था सुनवाई का लिंक
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री जूहा चावला ने ही 5जी टेक्नोलॉजी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने ही मामले की ऑनलाइन सुनवाई का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किया था, ताकि लोग अदालती कार्यवाही में शामिल हो सकें। उन्होंने लिंक शेयर करते हुए लिखा था, “अगर आपको लगता है कि यह (5जी) आपको किसी भी तरह परेशान करता है तो दिल्ली उच्च न्यायालय में आयोजित हमारी पहली वर्चुअल हियरिंग में शामिल होने के लिए फ्री फील करें, जो 2 जून को सुबह 10.45 बजे होगी। लिंक इन माय बायो।”
Hum…tum aur 5G! 😁👍
— Juhi Chawla (@iam_juhi) June 1, 2021
If you do think this concerns you in anyway, feel free to join our first virtual hearing conducted at Delhi High Court, to be held on 2nd June, 10.45 AM onwards 🙏 Link in my bio. https://t.co/dciUrpvrq8
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज में अपने फॉलोवर्स को सुनवाई में शामिल होने के लिए कहा था।
जूही चावला ने 5जी तकनीक के खिलाफ दायर किया था मुकदमा
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने 31 मई 2021 को भारत में 5जी टेक्नोलॉजी लागू किए जाने के खिलाफ केस दायर किया था। उन्होंने कहा था कि अगर 5जी टेक्नोलॉजी लगाई जाती है, तो इंसानों को रेडियोफ्रीक्वेंसी रेडिएशन (आरएफ) की दर से एक्सपोजर मिलेगा, जो कि वर्तमान से 10 गुना या 100 गुना अधिक रेडिएशन पैदा करेगा।