मणिपुर के इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार (19 नवंबर 2023) दोपहर 2:30 बजे एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु (UFO) देखे जाने के कारण सामान्य विमान परिचालन बाधित हो गया।
इस वस्तु के नजर आने के बाद कई फ्लाइट्स को रद्द किया गया। इसके अलावा दो विमानों का मार्ग बदला गया, जबकि तीन अन्य की उड़ानों को थोड़ा लेट किया गया। सारी जाँच के बाद करीब 3 घंटे बाद सेवाएँ सामान्य हुईं।
UFO at Manipur?
— Bikramjeet Dutta (@DuttaBikramjeet) November 19, 2023
Manipur airport is on high alert following a reported sighting of an unidentified flying object (UFO) nearby, prompting security measures and concerns about airspace safety.#UFO #imphal #manipur #airport pic.twitter.com/16wrZCLncH
इस मामले में हवाई अड्डे के निदेशक चिपेम्मी कीशिंग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘इम्फाल नियंत्रित हवाई क्षेत्र के भीतर एक अज्ञात उड़ती वस्तु देखे जाने के कारण दो उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है और तीन उड़ानों के प्रस्थान समय में विलंब हुआ है। सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद उड़ान संचालन शुरू हुआ।’’
हवाई यातायात नियंत्रण के एक अधिकारी ने इस संबंध में कहा दोपहर 2:30 बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से एक संदेश मिला, जिसमें बताया गया कि हवाई अड्डे के पास एक यूएफओ पाया गया है।
Eastern Air Command IAF tweets, "IAF activated its Air Defence response mechanism based on visual inputs from Imphal airport. The small object was not seen thereafter." https://t.co/wRO6Kvh7fU pic.twitter.com/E2DwO4oM4v
— ANI (@ANI) November 19, 2023
इसके बाद आईएएफ के पूर्वी वायु कमान ने कहा, “आईएएफ ने इम्फाल हवाई अड्डे से विजुअल्स इनपुट के आधार पर अपने एयर डिफेंस रिस्पांस मेकेनिज्म को सक्रिय किया। जिसके बाद हवा में वो छोटी वस्तु नहीं देखी गई।”
Visuals from Imphal’s Bir Tikendrajit International Airport, which was ordered to shut flight operations after unidentified unmanned aerial vehicles/drones were detected in the airspace. #Imphal #Manipur pic.twitter.com/LIWj2hK3Uh
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) November 19, 2023
जानकारी के मुताबिक, इम्फाल के जिस एयरपोर्ट पर यूएफओ पश्चिम की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दिया था, उसका नाम वीर टिकेंद्रजीत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यूएफओ की सूचना आने के बाद करीब 3 घंटों तक 3 उड़ानों को उस एयरपोर्ट पर लैंड नहीं करने दिया गया। इस दौरान हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फँसे रहे।