महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक केमिकल कंपनी में रविवार (7 जून) शाम भीषण आग लगने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि पाँच लोग अब भी लापता हैं।
एएनआई के मुताबिक, पुणे के घोटावाड़ा फाटा में स्थित कंपनी में रविवार को जब आग लगी तो कुल 37 कर्मचारी ड्यूटी पर थे, जिनमें से 20 लोगों को अग्निशमन विभाग ने बचा लिया है।
Maharashtra | 7 dead and 10 missing in massive fire incident at a company in Ghotawade Phata, Pune. Out of 37 on-duty employees, 20 have been rescued: Fire Department pic.twitter.com/wZs6j5UVwe
— ANI (@ANI) June 7, 2021
अग्निशमन विभाग ने खबर लिखे जाने तक 12 शव बरामद होने की पुष्टि की थी, जबकि पाँच लोगों अभी भी लापता हैं। अग्निशम विभाग ने बताया कि 8 दमकल घटनास्थाल पर मौजूद हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। लापता लोगों की तलाश जारी है।
शुरुआती जाँच में आग लगने की वजह कंपनी में जारी पैकेजिंग कार्य को बताया गया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा, ”आग प्लास्टिक की वजह से फैली।”
पुणे ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज की है। शवों को पुणे शहर के सरकारी ससून (Sassoon) जनरल अस्पताल ले जाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे की जिस कंपनी में आग लगी है, उसे सैनिटाइजर की कंपनी बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक कंपनी में काम करने वालों में ज्यादातर महिलाएँ थीं।
इस अग्निकांड में ज्यादातर महिलाओं की मौत की आशंका जताई जा रही हैं क्योंकि आग लगने के बाद 15 महिलाएँ और 2 पुरुष कारखाने से बाहर नहीं निकल पाए थे।
महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) और पुणे मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँचे हैं।
Heartbreaking news coming in from #pirangut #Pune.
— Siddharth Shirole (@SidShirole) June 7, 2021
Heartfelt condolences with the those who lost their loved ones in the terrible fire!
My prayers for safe and quick recovery of those who are still missing or injured in this tragedy.
शिवाजी नगर के विधायक सिद्धार्थ शिरोलो ने पुणे की आग की घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।