उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर कूड़ा गाड़ी में मिलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मामला मथुरा-वृंदावन नगर निगम कार्यालय के समीप सुभाष इंटर कॉलेज के पास का है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीरें कूड़े में फेंकी हुई थीं। जिसे एक संविदा सफाईकर्मी कूड़े वाली ट्रॉली में डालकर ले जा रहा था तभी किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं सफाई कर्मी को इस मामले में बर्खास्त कर दिया गया था जिसे बाद में पुनः जॉब पर वापस ले लिया गया है।
A contractual worker at UP’s Mathura Nagar Nigam was terminated after he was found carrying pictures of PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath among other dignitaries in his hand held garbage cart. pic.twitter.com/Jg2x3LW3Mk
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 17, 2022
ट्विटर पर, रविवार 17 जुलाई, 2022 को 1 मिनट 5 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक सफाई कर्मचारी एक कूड़ा गाड़ी लेकर जा रहा है। जैसे ही व्यक्ति की नजर उसके कूड़े गाड़ी पर पड़ती है वह व्यक्ति आवाज देकर सफाईकर्मी से तस्वीर को लेकर पूछताछ करने लगता है। दरअसल, कचरा गाड़ी में कुछ फ्रेम्ड तस्वीरें दिख रही हैं। कूड़ा गाड़ी में चारों तरफ से कुछ कार्ड बोर्ड पर मढ़ी कुछ तस्वीरें के सहारे बीच में कूड़ा भरा गया था। जिसमें मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर बाहर से ही दिखाई दे रही है। जिसे लेकर वह व्यक्ति सफाई कर्मी से कहने लगा- मथुरा में मुख्यमंत्री का फोटो डस्टबिन में। ये देखिए आप…भाई, ये फोटो निकालो, ये किनका है? आपके सीएम का फोटो है…ये देखिए सीएम का फोटो है। पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो भी है। साथ ही कोई कलाम की फोटो की बात भी वीडियो में कर रहा है।
वहीं जब वीडियो बना रहे व्यक्ति ने सफाई कर्मचारी का नाम पूछा, तो उसने नाम न बताकर जवाब दिया कि यह तस्वीरें उसे कूड़े में पड़ी मिली थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उस संविदा सफाई कर्मी का नाम बॉबी बताया जा रहा है।
जहाँ यह वीडियो वायरल होने के बाद एक तरफ उस संविदा सफाई कर्मी की लापरवाही की निंदा हो रही है वहीं सबसे गैरजिम्मेदार उस व्यक्ति को बताया जा रहा है जिसने उन्हें कूड़े में फेंकी। हालाँकि, वहाँ से गुजर रहे राजस्थान के अलवर के रहने वाले एक दर्शनार्थी पंकज गुप्ता नामक व्यक्ति ने इन तस्वीरों को कचरा गाड़ी से निकाला और उन्हें साफ़ पानी से धोकर साफ़ किया। ऐसा बताया जा रहा है कि वह उन तस्वीरों को अपने साथ ले गए। उन्होंने कहा, “जिसने भी इन तस्वीरों के साथ ऐसा किया, वह गलत किया है।”
Bobby, the contractual sanitation worker at Mathura Nagar Nigam who was sacked after pictures of PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath were found in his garbage cart by a commuter. Pleads that he is not at fault and that he should be reinstated.
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 18, 2022
Video by @MatulSharma2 pic.twitter.com/ek4h0KL8tP
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम मथुरा-वृंदावन के अतिरिक्त नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि संविदा कर्मचारी ने गलती से मोदी और योगी की तस्वीरें कूडागाड़ी में डाल दी थीं। तिवारी ने ये भी जानकारी दी कि कॉन्ट्रैक्ट वर्कर बॉबी पर तुरंत एक्शन लेते हुए उसका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया गया है। जिसे अब लोगों की आलोचना के बाद पुनः बहाल कर दिया गया है।
While warning the contractual worker against repetition of such act in future, his application for reinstatement has been accepted: An official memo undersigned by city health officer at Mathura Nagar Nigam read. pic.twitter.com/bmEcuMfq7R
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 19, 2022
सत्येंद्र कुमार तिवारी ने इस मामले में अपने बयान में कहा, “मीडिया के माध्यम से पता चला कि निगम का संविदा कर्मचारी अपने हाथ ठेला गाड़ी में पीएम और सीएम का फोटो लेकर जा रहा था। सुभाष इंटर कॉलेज के पास भूलवश उसे वे फोटो मिलीं। स्थानीय लोगों ने टोका तो पता चला कि उसके पास किसकी तस्वीरें हैं। तत्काल फोटो कूड़े से हटा दिए गए। मामले में सफाई कर्मचारी की लापरवाही मालूम पड़ती है। सफाई कर्मचारी पर कार्रवाई करते हुए उनकी सेवाएँ समाप्त कर दी गई हैं। हम इस लापरवाही की कड़ी निंदा करते हैं।”
A contractual worker at UP’s Mathura Nagar Nigam was terminated after he was found carrying pictures of PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath among other dignitaries in his hand held garbage cart. pic.twitter.com/Jg2x3LW3Mk
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 17, 2022
गौरतलब है कि इस मामले में मथुरा के मेयर मुकेश आर्य बंधु ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि वह अनपढ़ सफाईकर्मी है। पढ़ा लिखा नहीं है लेकिन जिसने उन तस्वीरों को कूड़े में फेंका, वह सभ्य कॉलोनी है। पढ़े-लिखे लोग है फिर भी लोगबाग ऐसी गलती कैसे कर देते हैं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि सफाई कर्मी बॉबी का अनुबंध क्यों समाप्त किया गया? तो इसे उन्होंने एक बड़ी गलती बताई। उन्होंने कहा कि अगर कोई आदमी खाना खाता है, तो वह कम से कम जानता है कि यह हमारे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर है। उसने कचरा गाड़ी में तस्वीरें डालकर गलती की।
Mathura Mayor Mukesh Arya Bandhu on why Bobby’s contract was terminated: It was a big mistake. If a man eats food, he at least knows this is the picture of our PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath. He made mistake by putting pictures in garbage cart. Though he is not educated. pic.twitter.com/G8hAbGNCjX
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 18, 2022
वहीं संविदा सफाईकर्मी पर एक्शन के बाद अब सफाई कर्मचारियों के संघ ने उसे वापस न लिए जाने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की भी धमकी दी है। उन्होंने इस बाबत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन आगरा को एक मेमोरेंडम भी सौंपा।
Modi, Yogi pics in garbage cart: Sanitation workers union warns of statewide protest in case terminated contractual worker is not reinstated.
— Deepak-Lavania (@dklavaniaTOI) July 19, 2022
Bobby was fired after he was seen carrying a garbage cart with pics of PM & CM discarded by someone else.
https://t.co/HoHEoR8pSr
वहीं अब सफाई कर्मी पर हुए एक्शन पर लोगों की आलोचना के बाद इस मामले में खबर आ रही है कि बॉबी को पुनः अपने काम पर वापस ले लिया गया है। साथ ही उन्हें आगे सावधानी से काम करने की बात भी कही गई है। जिस पर संविदाकर्मी बॉबी ने ख़ुशी जाहिर की है।
Bobby is now a happy man.
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 19, 2022
He thanked everyone for the overwhelming support. pic.twitter.com/gJYRpDpnYr