गुजरात के जूनागढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना सलमान अजहरी को गुजरात ATS ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे पहले मुंबई के घाटकोपर थाने में रखा गया था, जहाँ उसके समर्थकों ने भीड़ लगा कर बवाल काटा।
जानकारी के मुताबिक, जूनागढ़ में विवादित बयान देने वाले मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद गुजरात ATS की एक टीम रविवार (4 फरवरी, 2024) की सुबह ही मुंबई पहुँच गई थी। इसके बाद में मौलाना अजहरी को गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड मिलते ही उसे पुलिस जूनागढ़ ले कर चली गई।
रिमांड मिलने से पहले गुजरात पुलिस मौलाना अजहरी को मुंबई के घाटकोपर थाने लेकर गई थी, जहाँ उसके समर्थक बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए थे। सामने आई वीडियो में देख सकते हैं कि मौलाना के समर्थक वहाँ काफी देर बवाल मचाए, उसके बाद पुलिस ने मौलाना से बयान दिलवाकर भीड़ को शांत रहने की अपील की। लेकिन, भीड़ को थाने के बाहर लब्बैक-लब्बैक के नारे लगाते सुना जा सकता है।।
BREAKING: Islamists inciting Muslim mobs online for violent action in protest against the arrest of Mufti Salman Azhari.
— Treeni (@_treeni) February 4, 2024
Such violent appeals can lead to a serious law and order situation in Mumbai as well as other places.
Mufti Salman Azhari was arrested for allegedly… pic.twitter.com/K5Ehx3EUui
बता दें कि सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के बाद मुस्लिम भीड़ उसे पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया में अभियान चला कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को घाटकोपर थाने के बाहर इकट्ठा होने को कहा गया था और अपील की गई थी कि मौलाना को गुजरात नहीं जाने देना है।
URGENT: 🚨 It's happening! 🚨 pic.twitter.com/F5b54866pY
— Treeni (@_treeni) February 4, 2024
मुंबई में भी मामला दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मौलाना के खिलाफ मुंबई में भी मामला दर्ज कर लिया गया है। मुंबई में उसके साथ ही दो और लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मुंबई में मौलाना के खिलाफ धारा 153(C), 505(2), 188 और 114 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले उसके खिलाफ जूनागढ़ में पहले ही मामला दर्ज हुआ था और साथ ही जिस कार्यक्रम में उसने यह भड़काऊ भाषण दिया था उसके आयोजकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। अब उसे भी पुलिस गुजरात लेकर पहुँच रही है।
यह पूरा मामला 31 जनवरी, 2024 को जूनागढ़ में एक इस्लामिक कार्यक्रम के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण से जुड़ा है। इस भाषण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद मौलाना अजहरी की गिरफ्तारी की माँग हुई थी।
मुफ्ती सलमान अज़हरी के वीडियो में क्या-क्या
ऑपइंडिया ने सबसे पहले इस मामले की रिपोर्ट की थी। 20-22 सेकंड के वायरल वीडियो को सर्च करने पर हमें मुफ्ती सलमान अज़हरी का वो भाषण मिला था, जो 53 मिनट का था। वायरल वीडियो इसी भाषण का एक छोटा सा हिस्सा थी। इस भाषण में मुफ्ती ने कई जगह भड़काऊ बातें कही थीं।
वीडियो को इस्लामिक चैनल ने पोस्ट किया था। इसमें वक्ता के तौर पर मुफ्ती सलमान अजहरी मंच पर दिख रहा था। यह कार्यक्रम गुजरात के जूनागढ़ में 31 जनवरी को हुआ था जबकि वीडियो 1 फरवरी 2024 को अपलोड किया गया था।
'આજ કુત્તોં કા વક્ત હૈ, કલ હમારા દૌર આયેગા': જૂનાગઢમાં મુફ્તી સલમાન અઝહરીએ આપેલા ભડકાઉ ભાષણનો વિડીયો વાયરલ pic.twitter.com/AVwYi7vSue
— ઑપઇન્ડિયા (@OpIndia_G) February 2, 2024
मुफ्ती सलमान अज़हरी ने अपने भाषण में कहा था – “मस्जिद में बुत रखने से मस्जिद बुतखाना नहीं बन जाती। तुमने एक रखा है, काबा में 360 रखे थे, फिर भी काबा तो काबा ही रहा, न तवाफ रुका, न हज रुका।”
अपने भाषण में मुफ्ती ने कहा, “इंकलाब आपके घर से होगा। उनमें मस्जिदों को बुतखाना बनाने की हिम्मत नहीं है। आपने मस्जिदों को वीरान छोड़ दिया है और हमारे यहाँ मुहावरा है कि जब मैदान खुला होता है तो कुत्तों का राज होता है। यदि तुम मैदान में घूमते रहोगे तो कोई कुत्ते नहीं होंगे।”
भाषण के अंत में उसने कहा था, ”मुसलमानों घबराओ मत, अभी खुदा की शान बाकी है। अभी इस्लाम जिंदा है, अभी कुरान बाकी है, ऐ जालिम काफिर क्या समझता है जो रोज हमसे उलझता है, अभी तो कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है, किनारा आएगा… आज कुत्तों का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा।”