मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर बुधवार (25 जनवरी 2024) को बृहन्मुंबई नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की। इस दौरान 40 दुकानों द्वारा किए गए कब्जे को हटाया गया। इनमें कुछ दुकानें 1930 की बनीं हुईं थीं। इससे पहले मंगलवार (24 जनवरी 2024) को ठाणे के मीरा रोड पर मीरा भायंदर नगर निगम ने 15 इमारतों पर कार्रवाई की थी। ये जगह 21 जनवरी 2024 को चर्चा में आई थी जब शोभा यात्रा निकालते समय हिंदुओं पर हमला हुआ था।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद अली रोड पर लोग दुकान सड़कों तक बढ़ाकर बैठे थे। अतिक्रमण हटाने के लिए, रोड चौड़ा करने के लिए ये कार्रवाई की गई है। खबर में एक वीडियो भी लगाई गई है जिसमें दुकान पर बुलडोजर चलता दिख रहा है। इन दुकानों में नूरानी मिल्क सेंटर और सुलेमान उस्मान मिठाईवाला की भी दुकान है।
The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) on Wednesday demolished nearly 40 structures on the Ibrahim Merchant Road including the extension of the well-known Sulaiman Usman Bakery. pic.twitter.com/bZGg4QnUhr
— The Indian Express (@IndianExpress) January 24, 2024
बीएमसी के अतिक्रमण हटाओ विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “वर्तमान में सीएम के ‘गहन सफाई’ अभियान के हिस्से के रूप में सभी नगरपालिका वार्डों में स्थानीय अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके लिए, हम फुटपाथ साफ-सुथरा रहे यह सुनिश्चित करने के लिए सड़क के किनारे छोटे भोजनालयों और विक्रेताओं को हटा रहे हैं। यह अभियान दिसंबर के पहले सप्ताह से चालू है।”
वहीं विपक्ष ने कहा कि ये कार्रवाई सिर्फ एक समुदाय के खिलाफ हो रही है। वह लोग बुलडोजर कल्चर को घातक और असंवैधानिक बता रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक भिवंडी रईस शेक ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये सब केवल एक कम्युनिटी के विरोध में हो रहा है और ये सब केवल इसलिए है क्योंकि चुनाव आ रहे हैं।
बता दें कि मंगलवार को MBMC ने हैदरी चौक पर बुलडोजर की कार्रवाई की थी। ये जगह उस जगह के करीब है जहाँ 21 जनवरी 2024 को विवाद हुआ।