Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजमीरा रोड के बाद मोहम्मद अली रोड पर भी चला बुलडोजर, BMC ने 40...

मीरा रोड के बाद मोहम्मद अली रोड पर भी चला बुलडोजर, BMC ने 40 दुकानों पर की कार्रवाई: जानें क्यों लिया गया एक्शन

मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर बुधवार (25 जनवरी 2024) को बृहन्मुंबई नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की। इस दौरान 40 दुकानों द्वारा किए गए कब्जे को हटाया गया। इनमें कुछ दुकानें 1930 की बनीं हुईं थीं। इससे पहले मंगलवार को ठाणे के मीरा रोड पर मीरा भायंदर नगर निगम ने 15 इमारतों पर कार्रवाई की थी।

मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर बुधवार (25 जनवरी 2024) को बृहन्मुंबई नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की। इस दौरान 40 दुकानों द्वारा किए गए कब्जे को हटाया गया। इनमें कुछ दुकानें 1930 की बनीं हुईं थीं। इससे पहले मंगलवार (24 जनवरी 2024) को ठाणे के मीरा रोड पर मीरा भायंदर नगर निगम ने 15 इमारतों पर कार्रवाई की थी। ये जगह 21 जनवरी 2024 को चर्चा में आई थी जब शोभा यात्रा निकालते समय हिंदुओं पर हमला हुआ था

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद अली रोड पर लोग दुकान सड़कों तक बढ़ाकर बैठे थे। अतिक्रमण हटाने के लिए, रोड चौड़ा करने के लिए ये कार्रवाई की गई है। खबर में एक वीडियो भी लगाई गई है जिसमें दुकान पर बुलडोजर चलता दिख रहा है। इन दुकानों में नूरानी मिल्क सेंटर और सुलेमान उस्मान मिठाईवाला की भी दुकान है।

बीएमसी के अतिक्रमण हटाओ विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “वर्तमान में सीएम के ‘गहन सफाई’ अभियान के हिस्से के रूप में सभी नगरपालिका वार्डों में स्थानीय अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके लिए, हम फुटपाथ साफ-सुथरा रहे यह सुनिश्चित करने के लिए सड़क के किनारे छोटे भोजनालयों और विक्रेताओं को हटा रहे हैं। यह अभियान दिसंबर के पहले सप्ताह से चालू है।”

वहीं विपक्ष ने कहा कि ये कार्रवाई सिर्फ एक समुदाय के खिलाफ हो रही है। वह लोग बुलडोजर कल्चर को घातक और असंवैधानिक बता रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक भिवंडी रईस शेक ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये सब केवल एक कम्युनिटी के विरोध में हो रहा है और ये सब केवल इसलिए है क्योंकि चुनाव आ रहे हैं।

बता दें कि मंगलवार को MBMC ने हैदरी चौक पर बुलडोजर की कार्रवाई की थी। ये जगह उस जगह के करीब है जहाँ 21 जनवरी 2024 को विवाद हुआ।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -