उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शख्स अपनी पत्नी को तीन तलाक देने के बाद दोबारा उसके साथ रहना चाहता है, जिसके लिए वह अपनी पत्नी पर हलाला का दबाव बना रहा है। खबरों के मुताबिक इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत में झड़प भी हुई, जिसका बीच-बचाव बिरादरी वालों ने कराया। युवती के परिजनों ने इस घटना की सूचना लिसाड़ी गेट थाने में दी है। उन्होंने लड़के के घरवालों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाने की माँग की है।
जानकारी के अनुसार अब्दुल्लापुर निवासी युवती का निकाह 2 साल पहले समर गार्डन के युवक से हुआ था। लेकिन पिछले एक साल से वह अपनी पत्नी को तंग कर रहा था। 2 महीने पहले युवक ने उससे मारपीट की और घर से निकाल दिया। हालाँकि उस दौरान दोनों पक्षों ने समझौता करवाया। लेकिन 7 जुलाई को युवक ने महिला को तीन तलाक दे दिया।
पहले पत्नी को दिया तलाक फिर शौहर से निकाह के लिए पंचायत ने रखी ये शर्त https://t.co/0UfjbXVyhY pic.twitter.com/r4aIcq4vKo
— Metro City Samachar ‘सत्य की धार..’ (@MetroSamachar) July 22, 2019
लड़की के परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वे आकर उसे अपने साथ ले गए। साथ ही इस घटना की सूचना लिसाड़ी गेट थाने में दी। अब कल यानी रविवार (जुलाई 21, 2019) को युवक अपने ससुराल पहुँचा और महिला से शादी करने की बात कही। जब तक युवती और उसके घरवाले कुछ कह पाते, युवक ने अपने छोटे भाई के साथ अपनी पत्नी के हलाला कराने की शर्त रख दी।
व्यक्ति की बात सुनते ही घरवालों को गुस्सा आ गया और दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। बात पंचायत तक पहुँची, जहाँ दोनों पक्षों में धक्कामुक्की भी हुई। बाद में युवती के परिजनों ने लिसाड़ी गेट थाने में युवक समेत परिवार के 7 लोगों के ख़िलाफ़ तहरीर दी। हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक सीओ दिनेश शुक्ला ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है और मामले की जाँच जारी है।