Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाजदलित बच्ची को नाखून काटने के बहाने कमरे में ले गया हेडमास्टर जमाल कामिल,...

दलित बच्ची को नाखून काटने के बहाने कमरे में ले गया हेडमास्टर जमाल कामिल, सलवार उठा करने लगा अश्लील हरकतें: लोगों ने कुटाई कर पुलिस को सौंपा

बारी-बारी से नाखून चेक करते हुए पीड़िता का नंबर आया। जमाल कामिल ने पीड़िता का नाखून देखा और उसे अपने कमरे में बुलवाया। यहाँ उसने बच्ची को कुर्सी पर बिठा दिया और...

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक सरकारी स्कूल के अंदर नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकत और छेड़खानी का मामला सामने आया है। कक्षा 4 में पढ़ने वाली छात्रा और 11 वर्षीया पीड़िता दलित (SC समुदाय) की है। आरोपित प्रिंसिपल का नाम जमाल कामिल है जिसकी उम्र 50 वर्ष के आसपास है। लोगों ने आरोपित की पिटाई कर के पुलिस को सौंप दिया है। घटना शुक्रवार (23 अगस्त, 2024) की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मेरठ के थाना क्षेत्र मवाना की है। यहाँ अनुसूचित जाति की एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उनकी बेटी थाना क्षेत्र के ही एक सरकारी स्कूल में क्लास 4 में पढ़ती है। इस स्कूल में हेडमास्टर के तौर पर जमाल कामिल तैनात है जिसकी उम्र 50 वर्ष के आसपास है। आरोप है कि शुक्रवार को प्रिंसिपल जमाल कामिल बच्चों के नाखून चेक कर रहा था। जमाल कामिल उन बच्चों के नाखून खुद काटने लगा जिनके नाखून बढ़ गए थे।

बारी-बारी से नाखून चेक करते हुए पीड़िता का नंबर आया। जमाल कामिल ने पीड़िता का नाखून देखा और उसे अपने कमरे में बुलवाया। यहाँ उसने बच्ची को कुर्सी पर बिठा दिया और अपने हाथ से उनके नाखून काटने लगा। आरोप है कि ऐसा करते हुए जमाल कामिल ने बच्ची की सलवार ऊपर उठा दी और अश्लील हरकतें करने लगा। बच्ची डर गई और हाथ छुड़ा कर रोते हुए बाहर निकल आई। कुछ ही देर में बच्ची के परिजनों को सारी बात पता चल गई और वो स्कूल पहुँच गए।

इस दौरान बच्ची के परिजनों के साथ अन्य ग्रामीण भी स्कूल में पहुँचे। कुछ महिलाओं ने प्रिंसिपल की धुनाई कर दी। इस धुनाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन ही मौके पर पहुँची। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाने ले गई। स्कूल में पढ़ने वाले कुछ अन्य छात्रों के अभिभावकों का आरोप है कि उनके बच्चों से प्रिंसिपल मालिश करवाता है। आखिरकार जमाल कामिल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपनी शिकायत में पीड़िता के परिजनों ने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। मवाना के डिप्टी एसपी सौरभ सिंह ने इस घटना पर मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज करवाए गए हैं। इन बयानों के आधार पर जमाल कामिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के साथ SC/ST व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -