तमिलनाडु में तूफ़ान मिचौंग (Cyclone Michaung) से भारी तबाही मची है। तमिलनाडु में इस तूफ़ान से अब तक 17 मौतें हो चुकी हैं। अभी भी चेन्नई समेत कई शहरों के बड़े हिस्से पानी में डूबे हैं। इस बीच लोगों की मदद और राहत बचाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि मिचौंग से होने वाली बारिश अब पूरी हो गई है। चेन्नई में ट्रेनों का संचालन भी दोबारा चालू हो गया है। चेन्नई के एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया था, जिसे निकाल कर अब उड़ानें भी चालू कर दी गई हैं।
तूफ़ान मिचौंग के कारण चेन्नई शहर में हुई बारिश बीते सात दशक में सबसे अधिक हुई है। इस दौरान चेनई के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए। इनमें कई पॉश कॉलोनी भी शामिल हैं। इन सभी इलाकों में राहत बचाव टीमें अब पहुँच रही हैं।
Stay Strong Chennai ❤️#ChennaiFloods #ChennaiRains pic.twitter.com/cNTqCm8GIW
— BJP Tamilnadu (@BJP4TamilNadu) December 5, 2023
इस मिचौंग तूफ़ान के बाद बनी गंभीर परिस्थितयों में भाजपा के कार्यकर्ता लगातार लोगों को राहत पहुँचा रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता तूफ़ान से प्रभावित इलाकों में लोगों को फ़ूड पैकेट, दवाइयाँ और अन्य राहत का सामान बाँट रहे हैं।
மரியாதைக்குரிய மாநிலத் தலைவர் திரு @annamalai_k அவர்களின் வழிகாட்டுதலின்படி இன்று என்னோட வார்டில் மழை நீரால் பாதிக்கப்பட்டு உணவில்லாமல் தவிக்கும் குடும்பங்களுக்கு உதவினேன். வாய்ப்பளித்த இறைவனுக்கும் உறுதுணையாக இருந்த நல்ல உள்ளங்களுக்கும் 🙏#ChennaiRains @chennaifloods @BJP4India pic.twitter.com/i9j2QhOc6O
— Jayalekshmi BA.BL 🇮🇳 ஜெயலட்சுமி (@jlxmi11) December 5, 2023
चेन्नई के अंदर जलमग्न इलाकों में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर उन्हें राहत पहुँचा रहे। तमिलनाडु भाजपा के इस कदम की अब प्रशंसा हो रही है। इन कार्यकर्ताओं ने कई जगह पर फ़ूड स्टाल भी लगाए हैं, जहाँ से लोगों को खाना बाँटा जा रहा है।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई खुद राहत बचाव कार्यक्रम को देख रहे हैं। अन्य प्रदेशों की भाजपा यूनिट ने भी तमिलनाडु में राहत सामग्री भेजी है। गोवा, कर्नाटक, केरल समेत अन्य राज्यों से भाजपा कार्यकर्ता राहत सामग्री लेकर तमिलनाडु के भीतर पहुँच रहे हैं।
On behalf of @BJP4TamilNadu, we thank our Hon National President Shri @JPNadda avl for sending across much needed relief materials from @BJP4India family to the people of Chennai.
— K.Annamalai (@annamalai_k) December 5, 2023
Our cadres will stand with Govt of TN & all the hardworking Govt officials of @chennaicorp… pic.twitter.com/sqqVC9aORR
इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि अब यह तूफ़ान आंध्र प्रदेश पहुँच कर एक दबाव क्षेत्र में बदल चुका है। इसके कारण आज आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया के समान बताया था। हालाँकि अब अधिकांश सनातनी कार्यकर्ता ही तमिलनाडु में राहत बचाव में जुटे हुए हैं।
तमिलनाडु में इस तूफ़ान के कारण हजारों एकड़ फसलें भी डूबी हुई हैं। राज्य के बड़े हिस्से में बिजली और मोबाइल नेटवर्क भी बाधित है, इसे दोबारा चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। अब आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा को हाई अलर्ट पर रखा गया है।