बिहार के अररिया जिले में एक कथित पशु चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला है। मृतक का नाम मोहम्मद सिद्दीक बताया जा रहा है, जो सुपौल जिला अंतर्गत बलुआ थाना क्षेत्र के कुशहर गाँव का रहने वाला है। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है। यह घटना नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत स्थित भवानीपुर गाँव के पास की है। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव को कब्ज़े में लिया है। घटना 7 दिसंबर (मंगलवार) की रात की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वार्ड संख्या 4 में शनिचर बड़ियेत ने अपने पशुओं की चोरी कर ले जाते हुए कुछ लोगों को देख लिया और उसके बाद वह शोर मचाने लगा। थोड़े ही समय में गाँव के तमाम लोग जमा हो गए। हल्ला सुनकर पशु चोर भागने लगे, तब गाँव वालों ने उनका पीछा किया। इस दौरान पशु चोरों ने गोलियाँ भी चलाईं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। आखिरकार उनमें से एक को सुरसर बाँध के पास ग्रामीणों ने घेर लिया। उसके बाद आक्रोशित भीड़ चोर पर टूट पड़ी। ग्रामीणों की पिटाई में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बाकी चोरों ने चोरी कर ले जा रहे 4 भैसों को छोड़कर अँधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। गाँव वालों का कहना है कि मारा गया चोर पहले भी चोरी कर चुका था और वह चोरी करने के लिए दोबारा आया था। इस दौरान गृह स्वामी की आँख खुल गई। इस घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो वो मौके पर पहुँचे। थाना प्रभारी फुलकाहा नगीना कुमार ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के बाद जो भी दोषी होगा उस पर नियमानुसार कार्र्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, नरपतगंज बीडीओ रंजीत कुमार सिंह भी पहुँचे। इन सभी अधिकारीयों से ग्रामीणों ने पशुओं की चोरी पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा। मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले ही अररिया के पूर्व फतेहपुर गाँव में पशु चोरों ने लगभग 6 पशु चुरा लिए थे। इस दौरान अपने पशुओं को खोजने निकले पशु मालिकों से चोरों ने मारपीट भी की थी।