कस्टम विभाग ने रविवार (30 जुलाई 2023) को तमिलनाडु के त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 47 साँपों और 2 छिपकलियों की तस्करी करके ला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित का नाम मोहम्मद मोइद्दीन है। वह इन जीवों को अपने ट्राली बैग में भरकर मलेशिया के क़्वालालामपुर से आया था। इन जीवों को जब्त करके वापस मलेशिया भेजने की तैयारी की जा रही है। आरोपित को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपित मोहम्मद मोइद्दीन मूल रूप से चेन्नई का रहने वाला है। वह बाटिक एयरलाइन्स से रविवार को त्रिची एयरपोर्ट पर उतरा था और हवाई अड्डे से बाहर जा रहा था। उसके हाथों में ट्रॉली बैग था। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम विभाग के अधिकारियों को उस पर शक हुआ।
अधिकारियों ने मोइद्दीन को बुलाकर उसकी और उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग के अंदर प्लास्टिक के डिब्बों में रखे गए 47 साँप बरामद हुए। ये साँप अजगर प्रजाति के हैं। कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा बरामद किए गए इन सरीसृपों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
#TamilNadu: Customs officials caught a Malaysian passenger with 47 exotic pythons and two lizards at #Trichy airport on Sunday.
— Jose K Joseph, Journalist (@josereports) July 30, 2023
Sources said that Customs started the process to record the arrest of the passenger & deport the reptiles. @xpresstn @NewIndianXpress pic.twitter.com/PvJKYZInOI
तलाशी के दौरान बैग से 2 छिपकलियाँ भी बरामद हुईं। इन्हें भी प्लास्टिक के डिब्बे में भर कर रखा गया था। दोनों छिपकलियाँ अलग-अलग प्रजाति की बताई जा रहीं हैं। आरोपित से इन जीवों को लाने के बारे में सवाल किया गया तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। आखिरकार मोइद्दीन को हिरासत में ले लिया गया।
हिरासत में आरोपित से इन जीव-जंतुओं को लाने के मकसद के बारे में सवाल किए जा रहे हैं। फिलहाल बरामद 47 साँप और 2 छिपकलियाँ जीवित बताई जा रही हैं। इनकी निगरानी संबंधित अधिकारी कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया इसे जंतुओं की तस्करी माना जा रहा है। इन्हे वापस मलेशिया भेजने की तैयारी की जा रही है।