उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो खुद के और अपनी बीवी के शौक पूरे करने के लिए चोरियाँ करता था। आरोपित का नाम मोहम्मद हाशिम है। हाशिम के पास से पुलिस ने कैश, अवैध तमंचा और बुलेट बाइक बरामद की है। ताजा मामले में हाशिम ने कुल्लू मनाली घूमने के लिए 2-2 चोरियों को अंजाम दिया था। उसकी गिरफ्तारी सोमवार (26 जून 2023) को हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला मुरादाबाद के थाना क्षेत्र कटघर का है। 4 जून 2023 को अमरोहा जिले के दवा व्यापारी सलमान मुरादाबाद के कोतवाली क्षेत्र में खरीदारी के लिए आए थे। उसी शाम को उन्होंने थाने में अपना बैग चोरी होने की तहरीर दी। सलमान ने बैग में 1 लाख 90 हजार रुपए होने की बात कही थी। CCTV फुटेज खँगालने पर काले रंग की टी शर्ट में एक व्यक्ति चोरी करता दिखा था। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
जाँच के दौरान पुलिस को मोहम्मद हाशिम के बारे में पता चला। उसके अब्बा नाम शमीम है जो मुरादाबाद के ही कटघर क्षेत्र का रहने वाला है। हाशिम के पास से अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस, एक बुलेट बाइक और 86 हजार रुपए कैश बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में हाशिम ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए चोरियाँ करता है। जो बुलेट बाइक उसके पास से बरामद की गई वह उसने 3 जून 2023 को मुरादाबाद के ही मझोला थाना क्षेत्र से चोरी की थी।
थाना कोतवाली @moradabadpolice ने चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए संलिप्त अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये रुपये, मो0सा0 व अवैध तमंचा कारतूस बरामद ।#UPPolice pic.twitter.com/sX6sr3XQu4
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) June 26, 2023
पूछताछ में हाशिम ने बताया कि बुलेट और कैश चुरा कर वह अपनी बीवी के साथ कुल्लू मनाली घूमने निकल गया था। कुल्लू मनाली से वह 9 जून को वापस लौटा। कुल्लू मनाली की यात्रा में हाशिम ने लगभग 45 हजार रुपए खर्च किए थे। बाकी पैसे उसने अपने अन्य शौक पूरे करने के लिए रखे थे। लेकिन उससे पहले ही वो गिरफ्तार हो गया।