असम में बाल विवाह के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य में बाल विवाह के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। मामले में अब तक 4 हजार से ज्यादा केस रजिस्टर किए गए हैं तो वहीं 2200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और एआईयूडीएफ चीफ मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने राज्य सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।
बाल विवाह के खिलाफ असम में गुवाहाटी, विश्वनाथ, गोलपारा, करीमगंज, जोरहाट,मोरी गाँव, बोंगाईगाँव जैसे इलाकों में कार्रवाई की गई है। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है कि अब तक पूरे प्रदेश में बाल विवाह से संबंधित 4074 केस दर्ज किए गए हैं। कुल 8134 आरोपितों की पहचान की गई है। शनिवार (04 फरवरी, 2023) सुबह तक 2211 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और हमें लगभग 3500 लोगों को गिरफ्तार करना होगा।
So far 4074 cases registered across Assam related to child marriages while 8134 people identified as accused. Till today morning 2211 persons have been arrested. Action against child marriages will be continued. We will have to arrest around 3500 people: Assam CM HB Sarma pic.twitter.com/jVs82d95SW
— ANI (@ANI) February 4, 2023
मीडिया रिपोर्टों में राज्य सरकार की इस कार्रवाई को बाल विवाह के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन कहा जा रहा है। कार्रवाई के तहत दूल्हे और उसके परिजनों के अलावा पंडितों और मौलवियों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है।
असम पुलिस ने आज सुबह तक बाल विवाह से जुड़े मामलों में शामिल 2,170 लोगों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार व्यक्तियों की संख्या अभी और बढ़ेगी: प्रशांत कुमार भुइयां, IGP लॉ एंड ऑर्डर और असम पुलिस के प्रवक्ता
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
मुस्लिम लीडर कर रहे हैं विरोध
असम सरकार के एक्शन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार के फैसले का विरोध किया है। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी की सरकार मुस्लिमों के खिलाफ है। ओवैसी ने गिरफ्तारियों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आप लड़कों को जेल भेज देंगे तो लड़कियों का क्या होगा? उन्होंने सीएम सरमा से पूछा कि आपने असम में अब तक कितने स्कूल खोले हैं।
What’ll happen to girls who were married, who’ll take care of them? Assam govt booked 4000 cases, why aren’t they opening new schools? BJP’s govt in Assam is biased against Muslims. They gave land to landless people in Upper Assam but didn’t do same in Lower Assam:AIMIM chief pic.twitter.com/ltqVcORpU5
— ANI (@ANI) February 4, 2023
ओवैसी के अलावा ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के चीफ मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने भी बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। बदरुद्दीन अजमल ने भाजपा सरकार पर लोगों को धर्म के आधार पर बाँटने का आरोप लगाया। अजमल पुलिस की कार्रवाई को मुस्लिम विरोधी बताते हुए कहा कि चुनावों को देखते हुए भाजपा शासित राज्यों में कुछ न कुछ गुल खिलाए जाएँगे। अजमल ने यहाँ तक कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्यादातर मुस्लिम होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पर जानबूझकर मुस्लिमों को परेशान करने का आरोप लगाया।
सीएम सरमा ने बाल विवाह को जघन्य अपराध करार दिया
बता दें कि बाल विवाह को लेकर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा कई बार फिक्र जता चुके हैं। 23 जनवरी, 2023 को असम कैबिनेट ने बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर फैसला लिया था। मुख्यमंत्री सरमा ने बाल विवाह को जघन्य अपराध करार दिया था। इसके साथ ही कानून में बड़ा बदलाव करते हुए 14 साल से कम उम्र में लड़की की शादी करने के मामले पॉक्सो (Protection of Children from Sexual Offences-POCSO) एक्ट लगाने को मंजूरी दी गई। कैबिनेट की मंजूरी के बाद से ही पुलिस एक्शन में है।