जम्मू-कश्मीर में कल बुधवार (अप्रैल 8, 2020) को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए गए जैश ए मुहम्मद के एक आंतकी सज्जाद अहमद डार के जनाजे में 400 से ज़्यादा स्थानीय लोग शामिल हुए। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए जनाजे में शामिल लोगों ने खुद के साथ अपने परिवार के जीवन को भी संकट में डाल दिया है। इसके बाद पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में जनाजे में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में “आतंकी सज्जाद अहमद डार” के जनाजे में शामिल हुए 100 से अधिक लोग, संकट में डाली सबकी जान।
— Pankaj Kumar ( Proud to Be an Indian ) (@pankajk49172668) April 9, 2020
सोपोर में मारे गए जैश के कमांडर सज्जाद अहमद डार के जनाजे में बुधवार को 100 से अधिक लोग शामिल हुए। यह आतंकी स्थानीय था। pic.twitter.com/rGLcQYnB8v
एक तरफ कोरोना महामारी के बीच लोग देश में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में इसकी अनदेखी कर सैकड़ों लोगों ने एक आतंकी के जनाजे में हिस्सा लिया। सुरक्षाबलों द्वारा जैश आतंकी सज्जाद अहमद डार को बुधवार को मार गिराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया इस हिदायत के साथ कि जनाजे में ज्यादा लोग एकत्र न हों, लेकिन इसके बाद भी जैसे ही आतंकी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। नियमों और कोरोना से खतरे को ताक पर रखकर एक के बाद एक भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उसके जनाजे में जुटने लगी।
इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस-प्रशासन को हुई उन्होंने जनाजे में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ में आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि सज्जाद को संगठन में स्थानीय युवाओं की भर्ती का काम सौंपा गया था। वह लगातार इलाके के युवाओं को संगठन में भर्ती करने के काम में लगा हुआ था। उस पर कई अन्य मामले भी दर्ज थे।
मौला जाने करता होगा आगे………….
— PRASHANT BHARDWAJ (@shakshiprashant) April 8, 2020
कश्मीर में कोरोनावायरस के तेजी से मंडराते खतरे के बीच एक आतंकी के जनाजे में दूर-दूर तक नजर नहीं आई सोशल डिसटेंसिंग……… @kansalrohit69 @listenshahid @ManhasArun @JournalistJmu @SidBhar91748907 @manuvatsal pic.twitter.com/heY3B7F75q
आपको बता दें कि कल बुधवार को सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि बारामुला जिले के सोपोर इलाके में जैश के तीन से चार आतंकी छिपे हुए हैं। इस पर सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स, 179 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी के जवानों ने सोपोर, आरमपुरा के गुलबड़ इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। करीब 14 घंटे तक इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद आतंकियों के साथ शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने स्थानीय आतंकी सज्जाद डार को मार गिराया था।
गौरतलब है कि यह कोई पहल मौका नहीं कि जब किसी आतंकी के जनाजे में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे हों। यहाँ पहले से ही यह सिलसिला जारी है, जिसमें लोग आतंकी को हीरो की तरह पेश करते हुए भारत विरोधी नारी लगाते हैं। इसे लेकर सुरक्षाबलों ने भी कई तरह की गाइडलाइन जारी की हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए। अब तक प्रदेश में कुल 144 कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिनमें 134 एक्टिव केस हैं।