Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाज8 बच्चों की अम्मी का दिल आया 4 बच्चों के अब्बा पर, घर-बार छोड़...

8 बच्चों की अम्मी का दिल आया 4 बच्चों के अब्बा पर, घर-बार छोड़ भागी: शौहर का आरोप- ताबीज देकर बीवी को पटाया गया

शौहर ने यह आरोप भी लगाया है, "उस व्यक्ति ने मेरी बीवी को नक्कास ताबीज देकर उसे अपने प्रेम जाल में फँसाया है। इन दोनों का पिछले 6 सालों से अफेयर चल रहा है। इस कारण वह अपने 8 मासूम बच्चों को छोड़कर उसके साथ भागने को राजी हो गई।"

राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 8 बच्चों की माँ, जिसके पोते-पोतियों का भी निकाह हो चुका है, वह अपने प्रेमी संग फरार हो गई। कैथवाड़ा थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि 24 अप्रैल को कैथवाड़ा थाने में नीमला गाँव के रहने वाले एक व्यक्ति ने 57 वर्षीय शख्स पर अपनी बीवी के अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।

मीणा ने बताया कि महिला के शौहर ने यह आरोप भी लगाया है, “उस व्यक्ति ने मेरी बीवी को नक्कास ताबीज देकर उसे अपने प्रेम जाल में फँसाया है। इन दोनों का पिछले 6 सालों से अफेयर चल रहा है। इस कारण वह अपने 8 मासूम बच्चों को छोड़कर उसके साथ भागने को राजी हो गई।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने साहुनी और उसके प्रेमी साहुन को पकड़कर कोर्ट में पेश किया। इस दौरान महिला का शौहर अपने 8 बच्चों, बहनों और माँ को लेकर कोर्ट पहुँचा। वहाँ महिला ने बताया कि उसका अपहरण नहीं किया गया है, बल्कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई है। बैंच के पीछे खड़े आठों बच्चे इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे थे। अदालत ने जब महिला से उसकी मर्जी पूछी, तो उसने कहा कि वह साहुन के साथ ही रहना चाहती है। कोर्ट के दोबारा पूछने पर भी उसने यही जवाब दिया। जिसके बाद कोर्ट ने महिला को उसके प्रेमी साहुन के साथ जाने की अनुमति दे दी।

बताया जा रहा है कि साहुनी और उसके शौहर फकरू के कुल 14 बच्चे हुए थे। 6 बच्चों की मौत के बाद अब दोनों के 8 बच्चे बचे हैं, जिनमें से 3 का निकाह हो चुका है और उनके भी बच्चे हैं। दूसरी ओर साहुन के 4 बच्चे हैं। उसके पोते-पोतियों का निकाह हो चुका है। हैरानी की बात तो यह है कि साहुन की बीवी उसके साथ ही रहती है, लेकिन उसको अपने शौहर के प्रेम से कोई एतराज नहीं है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -