एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की मुंबई यूनिट ने एक गेस्ट हाउस पर छापेमारी की और 6 बदमाशों को धर दबोचा। उनके पास से ATS ने 3 पिस्टल और 36 राउंड गोलियाँ बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाश दिल्ली और यूपी से ताल्लुक रखते हैं और मुंबई में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुँचे थे। लेकिन एटीएस ने उनके मंसूबों को ध्वस्त करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गणतंत्र दिवस को देखते हुए मुंबई पुलिस और आतंकवाद निरोधी दस्ता लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। इसी क्रम में एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद लोग एक बोरीबली के एक गेस्ट हाउस में हैं। ये लोग किसी वारदात को अंजाम देने की योजना पर काम कर रहे हैं। सूचना पाते ही एटीएस सक्रिय हो गई और छापेमारी कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान किसी तरह की गोलीबारी की खबर नहीं आई है।
मुंबई में एटीएस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बोरीबली स्थित एक गेस्ट हाउस में ये छापेमारी की गई। इस दौरान एटीएस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से 3 पिस्टल और 36 राउंड गोलियाँ बरामद हुई हैं। ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुँचे थे। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि ये लोग दिल्ली के रहने वाले हैं। कुछ का ताल्लुक यूपी से भी है।
Maharashtra | Anti-Terrorism Squad (ATS) Mumbai unit raided a guest house in the Borivali area of Mumbai and arrested 6 people and recovered 3 guns and 36 live cartridges from them. All the arrested people are residents of Delhi. Further probe is being done: ATS pic.twitter.com/ccU8laHfOz
— ANI (@ANI) January 7, 2024
जाँच में जुटी एटीएस
एक साथ इतने अपराधियों के गिरफ्त में आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का ये भी कहना है कि अभी इन लोगों का कोई बाहरी लिंक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस अपराधियों से पूछताछ पूरी हो जाएगी। सूत्रों ने बताया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आतंकी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसी लिए सुरक्षा बल पहले से ही तैयार हैं।