मुंबई में एक समाचार पत्रिका के संपादक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इंडिया अनबाउंड नामक इस पत्रिका के संपादक नित्यानंद पांडे विगत शुक्रवार (मार्च 15 , 2019) को ही गायब हो गए थे। उनके लापता होने की ख़बर मीडिया में आई थी और पुलिस ने भी मामला दर्ज किया था। अब यह मामला यौन शोषण से जुड़ा नज़र आ रहा है। पुलिस ने इस सम्बन्ध में एक ट्रेनी पत्रकार और एक प्रिंटर को गिरफ़्तार किया है।
Police suspect Nityanand Pandey was killed and his body thrown from a bridge.https://t.co/UC2Xf03f5u
— Mumbai Mirror (@MumbaiMirror) March 18, 2019
मृत संपादक नित्यानंद पांडे का शव रविवार को विघटित अवस्था में बरामद किया गया गया। पुलिस ने गहन छानबीन के बाद 24 वर्षीय ट्रेनी पत्रकार अंकिता मिश्रा को गिरफ़्तार किया, जिसने शुरुआत में कुछ भी बताने से साफ़ इनकार कर दिया। पुलिस द्वारा सख्ती बरतने के बाद पूरा मामला सामने आया। अंकिता ने संपादक की हत्या से सम्बंधित सभी राज पुलिस के सामने खोल दिए। उसने पुलिस को बताया कि मृत संपादक उसे लगातार परेशान करते थे और 2 सालों से उसका यौन उत्पीड़न भी कर रहे थे।
अंकिता ने पुलिस को बताया कि उसने संपादक पांडे से बार-बार ऐसा करने को मना किया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद अंकिता ने मैगज़ीन के प्रिंटर सतीश मिश्रा के साथ मिलकर एक योजना तैयार की। पांडे से छुटकारा पाने की जुगत में अंकिता ने उन्हें एक सुनसान जगह पर बुलाया। ऐसा करने के लिए अंकिता ने झूठ बोला कि वह उन्हें कोई प्रॉपर्टी दिखाना चाहती है। वहाँ अंकिता ने पांडे को एक मसालेदार ड्रिंक्स पिला दिया।
ड्रिंक्स पीने के बाद पांडे जैसे ही बेहोश हुए, अंकिता और सतीश ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। दोनों ने सम्पादक की लाश को भिवंडी के एक सुनसान इलाक़े में फेंक दिया। इसके बाद दोनों ही फरार हो गए। शव की बरामदगी के बाद पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया था- “रविवार को भिवंडी तालुका के खारबाओ गाँव में नित्यानंद पांडेय का शव मिला। उनके सिर पर चोट के निशान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।“
थाना ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिवाजी राठौड़ और अन्य पुलिस अधिकारियों ने पत्रकार नित्यानंद पांडे की हत्या के बारे में 36 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद काशीमीरा पुलिस स्टेशन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचित किया। pic.twitter.com/RJNWmHqKe6
— TK Tahelka News (@thanekatahelka) March 18, 2019
45 वर्षीय नित्यानंद पांडे के बारे में बताया जाता है कि वह मुंबई व ठाणे के सबसे भव्य जीवन जीने वाले पत्रकारों में से एक थे। शानदार महँगी गाड़ियों के शौक़ीन पांडे के मैगज़ीन को कई सरकारी विज्ञापन भी मिला करते थे। वेबसाइट के दावे के अनुसार, उनकी पत्रिका एक लाख से अधिक ग्राहकों को ख़बरें सीधे मेल किया करती थी।