स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मुनव्वर फारूकी के साथ गिरफ्तार हुए नलिन यादव ने अब इस धंधे से तौबा कर ली ही। उसने दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करना शुरू किया है। 1 जनवरी 2021 को इंदौर में फारूकी के साथ उसकी गिरफ्तार हुई थी। 26 फरवरी को अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह रिहा हुआ था।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नलिन बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसका जीवन बदल गया है। अब वह स्टैंडअप कॉमेडियन से दिहाड़ी मजदूर बन गया है। दिन का उसे 200 रुपए मिलता है। वह धार जिले के पीतमपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में काम करता है।
इंटरव्यू में नलिन ने बताया, “बचपन में, दोस्त और पड़ोसी कहते थे कि मेरे अंदर बहुत अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर है और मेरे पास लोगों को हँसाने का हुनर है। मैंने इन शब्दों को बहुत गंभीरता से लिया और एक कॉमेडियन बनने का फैसला किया। जब मैं अपने चुटकुलों पर एक या दो लोगों की भी प्रशंसा प्राप्त करता, तो मुझे बुरा नहीं लगता, लेकिन अब कड़ी मेहनत करने के बाद, आज मुझे कुछ नहीं मिला है, मुझे एक छोटी नौकरी करनी पड़ रही है।”
यादव के अनुसार, उसने जेल से छूटने के बाद स्टैंडअप कॉमेडी में दोबारा काम करने का मन बनाया हुआ था, लेकिन उसकी उम्मीदे तब तार-तार हुईं जब पड़ोसियों ने उससे और उसके भाई से हर रिश्ता तोड़ दिया। किसी ने हाल तक जानने के लिए फोन नहीं किया। पड़ोसी उसे अब किसी घटिया या खूँखार अपराधी की तरह देखते हैं। इतना ही नहीं जिन लोगों ने बेल दिलवाने में उसकी मदद की, वह भी अब उसे समर्थन नहीं देना चाहते।
जिन कैफे मेें वह स्टैंडअप कॉमेडी किया करता था, वहाँ भी उसे नजरअंदाज किया जाता है। यादव के मुताबिक, “जेल से बाहर आने के बाद मैंने कुछ कैफे मालिकों से संपर्क किया, जहाँ मैं एक कॉमेडियन के रूप में काम करता था और पैसे कमाता था। लेकिन कोई भी मुझसे बात करने के लिए तैयार नहीं था। उन्होंने मुझसे अनुरोध किया कि मैं उन्हें कॉल न करूँ क्योंकि वे नहीं चाहते कि किसी को पता चले कि वे मेरे साथ किसी भी तरह से जुड़े हैं। अब, मैं हताश हूँ। सप्ताह में तीन दिन मैं लोगों को यह समझाने में खर्च करता हूँ कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया और बाकी के चार दिनों तक मैं एक उद्योग में मजदूर के रूप में काम करता हूँ। मेरा छोटा भाई भी जीवन को फिर से शुरू करने के लिए नौकरी कर रहा है।”
बता दें कि इंदौर में स्थानीय भाजपा विधायक मालिनि लक्ष्मण सिंह के बेटे एकलव्य सिंह की शिकायत के बाद फारूकी समेत 3 लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज हुआ था। इसमें यादव समेत सभी लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत की गई थी कि उन्होंने देवी-देवताओं का मजाकर उड़ाकर हिंदुओं की भावना को आहत किया।