एनडीटीवी (NDTV) में काम करने वाले एम अतहरउद्दीन उर्फ मुन्ने भारती की मदद के लिए सोमवार (सितंबर 28, 2020) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सामने आई है। मुन्ने भारती इस समय चीनी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उन्हें प्लाज्मा की जरूरत है। आज सुबह ही उन्होंने एक ट्वीट करते हुए तत्काल प्लाज्मा डोनेशन का अनुरोध किया था।
Urgent Need : A positive Plazma Donor today ( Monday ) , 28 Sep 2020 at 9am to 5pm.
— Munne Bharti (@munnebharti) September 28, 2020
patient Name : M. Atharuddin ( Urf Munne Bharti )
Room no -331-A (COVID Word)
Fortis Escorts, Heart Institute, okhla, New Delhi -110025
Cont: 9350502205 , 9891463152 @ArvindKejriwal @PMOIndia
पत्रकार राहुल पंडिता ने मुन्ने भारती के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तत्काल ट्वीट पर संज्ञान लिया और कहा कि उन्होंने अपनी यूनिट से एक शख्स को प्लाज्मा डोनर के रूप में भेजा है।
Urgent help required for our friend Munne Bharti, gentle soul, one of the nicest persons I know. https://t.co/9rEzH8B39O
— Rahul Pandita (@rahulpandita) September 28, 2020
उल्लेखनीय है कि प्लाज्मा थेरेपी एक चिकित्सा प्रक्रिया है, जिसमें कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीज के शरीर के खून का इस्तेमाल संक्रमित मरीज के शरीर में एंटीबॉडी बनाने के लिए किया जाता है।
Sending a boy from my unit. All tied up..
— Special Cell, Delhi Police (@CellDelhi) September 28, 2020
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के इस संकट में दिल्ली पुलिस देवदूत बनकर आम जनता के सामने आ रही है। कोरोना से जंग के बीच दिल्ली पुलिस पूरी तरह सहायता करती हुई नजर आ रही है। पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के बदरपुर में पुलिस ने समय पर एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुँचाया था।
नवजात बच्ची के पिता पंकज ने इसके लिए दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया करते हुए कहा था, “1 अप्रैल को जब मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो मैंने 108, 102, 1031 आदि कई हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। मगर संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद मैंने दिल्ली पुलिस को कॉल किया, जो 20 मिनट में हमारे पास पहुँची और हमें अस्पताल ले गई। हम उनके आभारी हैं।”
वहीं नवजात बच्ची की माँ ने कहा था, “कोरोना वायरस फैला हुआ है और दिल्ली पुलिस हमारे लिए फरिश्ता बनकर आई है। हम तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस का काम बहुत अच्छा है। अगर कोई बोलता है कि वो मदद नहीं कर रहे हैं तो ये गलत है।”