उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। गुरुवार (16 नवंबर, 2023) को यहाँ एक दलित युवती ने शान-ए-आलम पर खुद से निकाह करने का दबाव डालने और इनकार करने पर अपने फोटो-वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। वायरल फोटो-वीडियो में लड़की बुर्के में दिखाई दे रही है। आरोपित ने पीड़िता को जातिसूचक शब्द भी बोले। पुलिस ने शान-ए-आलम को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है।
यह मामला अमरोहा के थाना देहात का है। 16 नवंबर, 2023 को को यहाँ एक दलित लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जाटव समाज की 19 वर्षीया पीड़िता ने बताया कि 1 साल पहले वह एक यूनिवर्सिटी में प्राइवेट नौकरी करती थी। जब वह ऑफिस आती-जाती थी तब शान-ए-आलम नाम का एक युवक पीड़िता का पीछा करता था। शान-ए-आलम अमरोहा के ही गाँव काकरसराय का रहने वाला है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपित पीछा करने के दौरान पीड़िता पर खुद से निकाह करने का दबाव बनाया करता था।
पीड़िता के मुताबिक, कुछ दिनों के बाद शान-ए-आलम ने पीड़िता की मर्जी के खिलाफ उसके फोटो खींच लिए और वीडियो बना डाली। जब लड़की ने इस हरकत का विरोध किया तो पहले तो आरोपित ने उसे जातिसूचक शब्द बोले फिर जान से मार डालने की धमकी भी दी। खुद से निकाह न करने पर आरोपित शान-ए-आलम ने कुछ दिनों बाद युवती के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने शुरू कर दिए। पीड़िता ने अपनी शिकायत में खुद को काफी भयभीत बताया है।
महोदय, प्रकरण में कृपया अवगत कराना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
— Amroha Police (@amrohapolice) November 21, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपित ने जिन तस्वीरों को वायरल किया है उसमें से एक में पीड़िता बुर्के में दिखाई दे रही है। पीछे खुद शान-ए-आलम खड़ा दिख रहा है। पीड़िता ने अपनी शिकायत के अंत में शान-ए-आलम पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने इस तहरीर पर आरोपित के खिलाफ IPC की धारा 354 (घ) और 504 के साथ IT एक्ट की धारा 67 व SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।
शान-ए-आलम को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में जाँच व अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।