बिहार की सीतामढ़ी पुलिस ने मोहम्मद अनीश को गिरफ्तार किया है। उस पर एक हिंदू नाबालिग को इंस्टाग्राम के जरिए फँसाने और फिर गोरखपुर से सीतामढ़ी बुलाकर होटल में रखने का आरोप है। मीडिया रिपोर्टों में नाबालिग के साथ रेप और उसे बेचने की कोशिश का भी दावा किया गया है। लेकिन पुलिस ने इन दावों को नकार दिया है। ऑपइंडिया को बताया है कि न ही यह लव जिहाद का मामला है और न ही लड़की को बेचने की कोशिश की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी के मोहम्मद अनीश का कुछ महीनों पहले गोरखपुर की हिंदू नाबालिग से सम्पर्क हुआ था। कथित तौर पर नजदीकियाँ बढ़ने के बाद अनीश ने नाबालिग को पहले पटना और फिर सीतामढ़ी बुलाया। अनीश ने उसका इलाज करवाने का वादा किया था। साथ ही खुद को पैसे वाले परिवार से बताया था।
इसके बाद नाबालिग और अनीश तीन दिन तक सीतामढ़ी के एक होटल में रुके। वे खाने के लिए ही बाहर आते थे। जागरण की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान अनीश ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी किया। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आरोपित ने अपनी मजहबी पहचान छिपाकर हिंदू नाबालिग को प्रेमजाल में फँसाया था। वहीं अमर उजाला की रिपोर्ट में बताया गया है कि नाबालिग को अनीश रेड लाइट एरिया में बेचने की कोशिश कर रहा था। वह बचने के लिए होटल से भागी, जिसके बाद राहगीरों ने उसको बचाया।
हालाँकि, सीतामढ़ी के एसडीपीओ राम कृष्णा ने इन दावों को नकार दिया है। ऑपइंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया है कि इस मामले में लव जिहाद और रेड लाइट एरिया में बेचने का एंगल नहीं है। उन्होंने कहा है कि नाबालिग और अनीश के बीच एक-दूसरे के धर्म को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं हुई है।
सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित लव जिहाद के मामले पर एसडीपीओ सदर श्री राम कृष्णा द्वारा जनकारी दी गई। साथ ही भ्रामक खबरों को न फैलाने की अपील भी की गई। pic.twitter.com/pWCKybMLXU
— SITAMARHI POLICE (@SitamarhiPolice) February 8, 2024
उन्होंने बताया है कि नाबालिग ने पुलिस काउंसलिंग के दौरान दोनों के बीच चुम्बन की बात स्वीकारी है। हालाँकि, लड़की के नाबालिग होने के चलते POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग को बचपन बचाओ NGO को सौंप दिया गया है। वह महिला पुलिस की देखरेख में हैं। अभी उसका कोर्ट में बयान कराया जाएगा। पुलिस नाबालिग के परिवार वालों के संपर्क में है। उसे घर वापस भेजने की तैयारी हो रही है।