राजस्थान के कोटा जिले में एक स्कूल के व्हाट्सएप्प ग्रुप से गणेश चतुर्थी की पोस्ट डिलीट करने से विवाद खड़ा हो गया। पोस्ट डिलीट करने का आरोप स्कूल के प्रिंसिपल पर लगा है जिनका नाम शफी मोहम्मद अंसारी है। इस हरकत से स्कूल के हिन्दू शिक्षक भड़क उठे और उन्होंने शफी मोहम्मद अंसारी पर कार्रवाई की माँग शुरू कर दी। शुक्रवार (6 सितंबर, 2024) को पुलिस ने आरोपित प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जाँच चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना कोटा जिले के थाना क्षेत्र बयावर कला का है। यहाँ के लाठुरी क्षेत्र में सरकारी उच्चतर माध्यम विद्यालय है। इस स्कूल में शिक्षकों का एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बना हुआ है जिसके एडमिन प्रिंसिपल शफी मोहम्मद अंसारी हैं। ग्रुप में कुछ ग्रामीण भी जुड़े हैं। गणेश चतुर्थी के दिन इस ग्रुप में एक ग्रामीण भरत नागर ने अलग-अलग 2 पोस्ट भेजी। इन पोस्टों में भगवान गणेश की फोटो छपी हुई थी और सभी को पर्व की बधाई दी गई थी।
आरोप है कि शफी मोहम्मद अंसारी ने इन दोनों पोस्टों को अपने एडमिन अधिकार से डिलीट कर दिया। प्रिंसिपल शफी अंसारी की इस हरकत से ग्रुप के हिंदू शिक्षक भड़क गए। उन्होंने ग्रुप में ही इसका विरोध शुरू कर दिया। कुछ ही देर में यह बात छात्रों और उनके अभिभावकों में भी फैल गई। उन्होंने भी शफी मोहम्मद अंसारी की इस करतूत की खिलाफत शुरू कर दी। धीरे-धीरे यह मामला हिंदू संगठनों तक पहुँच गया।
#Kota : लटूरी स्कूल के बाहर हिंदू संगठन और ग्रामीणाें का विराेध,गणेश चतुर्थी की 2 पाेस्ट डिलीट करने पर हंगामा, बपावर पुलिस जाब्ता पहुंचा लटूरी स्कूल @KotaPolice @madandilawar #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/fu2Fd6XTVP
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) September 7, 2024
हिन्दू संगठन से जुड़े सदस्य स्कूल के आगे जमा हो गए और प्रिंसिपल पर कड़े एक्शन की माँग करने लगे। वो ‘शफी मोहम्मद अंसारी को बर्खास्त करो’ जैसे नारे भी लगा रहे थे। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही वो फ़ौरन स्कूल में पहुँची। नाराज लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया गया। हालाँकि, हिन्दू संगठन के सदस्य शफी मोहम्मद पर कार्रवाई की माँग को ले कर अड़े रहे। आखिरकार शुक्रवार (6 सितंबर।, 2024) को आरोपित प्रिंसिपल को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया।