मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम छात्र ने आरोप लगाया है कि उसके हिन्दू दोस्त होने के कारण उसे स्कूल से निकाल दिया गया। मुस्लिम छात्र ने आरोप लगाया कि हिन्दू दोस्त होने के कारण उसको काफी बुरी तरह डांटा गया। छात्र ने स्कूल पर चोरी का इल्जाम लगाने का आरोप भी लगाया है।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के फुलत में स्थित विजन इंटरनेशनल एकेडमी में पढ़ने वाले मनव्वर को हिन्दू लड़के से मिलने के बाद स्कूल से निकाला गया। इस स्कूल में मनव्वर हॉस्टल में रहता है, यहाँ उसका दोस्त संदीप हाल ही में मिलने आया था। यहाँ संदीप से पूछताछ के बाद गार्ड ने प्रवेश दे दिया था। उसका यह दोस्त हॉस्टल में 10 मिनट रुका था और हाल चाल पूछ कर वापस चला गया था। इसके बाद जब चला गया तो बखेड़ा खड़ा हो गया।
स्कूल प्रबन्धन ने इस मामले की जाँच करवाई और मनव्वर के दोस्तों से पूछताछ भी की। यह जानने पर कि मनव्वर से मिलने आने वाले का नाम संदीप है, उसे काफी फटकारा गया और स्कूल से निकाल दिया गया। छात्र ने आरोप लगाया है कि उसे स्कूल के वार्डन ने गैर मुस्लिमों से दोस्ती रखने के कारण काफी कुछ सुनाया। छात्र ने कहा कि स्कूल प्रबन्धन ने उस पर ₹10,000 की चोरी का भी आरोप लगा दिया।
इसके बाद मनव्वर ने इस सबंध में वीडियो बनाया और स्कूल पर यह सभी आरोप जड़े। स्कूल ने कहा कि मनव्वर हॉस्टल के भीतर अनाधिकृत व्यक्तियों को बुलाता था, इसीलिए उस पर यह कार्रवाई की गई। स्कूल ने कहा कि वह बार बार कहने पर भी नहीं मान रहा था और झूठ बोल कर दूसरे व्यक्ति को हॉस्टल में प्रवेश दिलवाया, इसीलिए कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में कहा है कि उसे अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, यदि उसे शिकायत मिलेगी तो वह इस मामले में जरूर कार्रवाई करेंगे।