कट्टरपंथियों के सिर से ‘सर तन से जुदा’ का जुनून नहीं उतर रहा है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नेता अभिषेक सिंह राठौड़ (Abhishek Singh Rathaur) को पार्टी से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बारे में चर्चा पर मुस्लिम समुदाय के बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इस मामले में नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मामला नोएडा के सेक्टर-44 के मार्केट का है। वहाँ BJYM नेता अभिषेक सिंह राठौड़ अपने दोस्तों के साथ पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद पर दिए गए बयान के समर्थन में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान पीछे खड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुन लिया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
अभिषेक राठौड़ पर हमला करने वाले बदमाशों की संख्या 10-12 थी। इस दौरान हमलावरों ने सिर तन से जुदा के नारे भी लगाए। इस हमले में उन्हें गंभीर रूप से चोट आई है और वे लहूलुहान हो गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
प्रकरण में जाँच कर तत्काल कार्यवाही के लिए सम्बंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है आप मेरे फ़ोन नंबर (8595902520) पर संपर्क कर सकते है आप अपना फ़ोन नंबर इनबॉक्स करिए 🙏🏻
— ACP Rajneesh, Noida (@coprajaneesh) October 7, 2022
अभिषेक राठौड़ ने बताया कि जब हमलावर बाइक पर सवार होकर भागने लगे तो बार-बार ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों में से दो के नाम उन्हें याद हैं, क्योंकि मारपीट के दौरान दोनों नाम उन्होंने सुना था। उनके नाम अमजद एवं राशिद हैं।
अभिषेक राठौड़ ने बताया कि हमले के दौरान उनके कुछ दोस्त वहाँ आ गए। इसके बाद हमलावर भाग गए और वे जिंदा बच गए। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या करने की साजिश के तहत बदमाश पहले से ही घात लगाकर वहाँ बैठे हुए थे। उन्होंने वीडियो ट्वीट कर यूपी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद नोएडा के ACP रजनीश ने संपर्क किया।
बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान को लेकर यह पहला हमला नहीं है। इससे पहले उदयपुर में दो कट्टरपंथियों ने कन्हैयालाल की दुकान में ग्राहक बनकर जाने के बाद चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी थी। वहीं, महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की और कर्नाटक के प्रवीण नेट्टारू की इसी तरह हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा भी कई हत्याओं को कट्टरपंथियों ने अंजाम दिया।