Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजजहाँ पकड़ा गया था आतंकी नदीम, वहीं के जैन परिवार की करोड़ों की जमीन...

जहाँ पकड़ा गया था आतंकी नदीम, वहीं के जैन परिवार की करोड़ों की जमीन हड़प रहा मुस्लिम समुदाय: पुलिस के आगे ही खातूनों ने किया हंगामा

जब जैन परिवार अपनी ही जमीन पर खेती-बाड़ी करने जाता, तब उनको गालियाँ और जान से मार डालने की धमकी देते हुए भगा दिया जाता था। उनका आरोप है कि मुस्लिम कब्जेदार अपनी तादाद अधिक होने पर 'सिर तन से जुदा' जैसी बातों से धमकी देते हैं।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक जैन परिवार ने अपनी जमीन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अवैध कब्ज़े की साजिश का आरोप लगाया है। कब्ज़े का आरोप फुरकान, गयूर, पप्पू, ममरेज, गयासुद्दीन और कामिल आदि पर लगा है। पीड़ित की जमीन कागजों में उनके नाम होने के बावजूद उसे जोतने-बोने नहीं दिया जा रहा है। पीड़ित ने अपनी ही जमीन पर काबिज होने के लिए एक साल तक लड़ाई लड़ी है। प्रशासन के आदेश के बाद जब जैन परिवार रविवार (13 अक्टूबर 2024) को कब्ज़ा लेने पहुँचा, तब मुस्लिम भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस के आगे हुए इस हमले में ख़ातूनें भी शामिल रहीं। यह वही मुस्लिम बहुल गाँव है, जहाँ से 2 साल पहले आतंकवादी नदीम गिरफ्तार हुआ था।

इस मामले में पीड़ित नवीन जैन ने ऑपइंडिया से बात की। नवीन जैन ने हमें बताया कि उनकी 42 बीघे जमीन सहारनपुर जिले के थानाक्षेत्र गंगोह में पड़ने वाले गाँव कुंडाकला में मौजूद है। इसी भूभाग के 4 बीघे को कामिल, ममरेज, गयूर, फुरकान और पप्पू आदि पिछले 1 साल से अपना हिस्सा बताते हैं। जमीन की कीमत लगभग 2 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। नवीन जैन का दावा है कि उनकी जमीन को अपनी बपौती बता रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों के पास अपने दावों का कोई भी सबूत नहीं है।

जैन परिवार इस जमीन पर पिछले 200 वर्षों से अधिक समय से खेती करता आ रहा है। नवीन जैन ने हमें आगे बताया कि व्यापर के सिलसिले में वो काफी समय तक कुंडाकला छोड़ कर दिल्ली में रहे थे। इसी दौरान आरोपितों की नीयत उनकी जमीन पर खराब हो गई थी। नवीन जैन की गैरमौजूदगी में गयूर, कामिल आदि ने उनकी जमीन पर बाउंड्री खींचने की कोशिश की थी। जब नवीन को इसका पता चला तो उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई थी। प्रशासन ने नवीन की शिकायत सही पाई और जमीन पर किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटवा दिया।

हमें आगे बताया गया कि प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी का आरोपितों पर कोई असर नहीं पड़ा। वो लगातार नवीन जैन की जमीन को कब्ज़ाने की फ़िराक में लगे रहे। जब जैन परिवार अपनी ही जमीन पर खेती-बाड़ी करने जाता था, तब उनको गालियाँ और जान से मार डालने की धमकी देते हुए भगा दिया जाता था। नवीन का आरोप है कि कब्जेदार कुंडाकला में अपनी तादाद अधिक होने और शिकायत करने पर ‘सिर तन से जुदा’ जैसी बातें किया करते थे।

आए दिन की धमकियों से परेशान हो कर नवीन जैन ने फिर से सहारनपुर प्रशासन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। लगभग 1 साल तक कई कार्यालयों के चक्कर लगाने के बाद आखिरकार प्रशासन ने जैन परिवार को उस जमीन पर कब्ज़ा दिलाने का आदेश दिया। रविवार (13 अक्टूबर) को पुलिस बल के साथ जैन परिवार अपनी जमीन पर कब्ज़ा लेने कुंडाकला पहुँचे। इनके साथ ट्रैक्टर भी मौजूद था। अभी ट्रैक्टर चले 5 मिनट भी नहीं हुए थे कि खेतों की तरफ दर्जनों की तादाद में मुस्लिम भीड़ बढ़ निकली।

इस मुस्लिम भीड़ में सबसे आगे ख़ातूनें थीं। वो सभी ट्रैक्टर के आगे खड़ी हो गईं। मौके पर मौजूद पुलिस बल भी इस भीड़ के आगे लाचार दिखा। आखिरकार इस भीड़ के आगे पुलिस की नहीं चली और नवीन जैन को वापस लौटना पड़ा। अब नवीन जैन ने एक बार फिर से प्रशासन में तहरीर देकर रविवार को हंगामा करने वालों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत की कॉपी व जमीन संबंधी अन्य तमाम कागजात ऑपइंडिया के पास मौजूद हैं। नई शिकायत में उन्होंने न सिर्फ हंगामा करने वालों पर एक्शन लेने बल्कि अपनी जमीन वापस दिलाने की माँग की है।

ऑपइंडिया के पास वो वीडियो भी मौजूद हैं, जिसमें मुस्लिम भीड़ ट्रैक्टर के आगे बवाल कर रही है। भीड़ में महिलाएँ पुलिस के समझाने के बावजूद बार-बार ट्रैक्टर के आगे आ रहीं थीं। फ़िलहाल नवीन जैन की नई शिकायत पर पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है। एक वीडियो संदेश के जरिए नवीन जैन ने अपनी जमीन के साथ अपने पूरे परिवार की जान संकट में बताई है। उन्होंने बताया कि जिस गाँव में आतंकी नदीम को ATS ने पकड़ा था, वहाँ उनके साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -