Tuesday, October 15, 2024
Homeदेश-समाजजब मर चुके थे रामगोपाल मिश्रा, तब भी उनके मृत देह पर मुस्लिम कट्टरपंथी...

जब मर चुके थे रामगोपाल मिश्रा, तब भी उनके मृत देह पर मुस्लिम कट्टरपंथी बरसा रहे थे पत्थर: तलवार से काटने, गोलियाँ मारने के बाद भी बर्बरता

ऑपइंडिया ने मृतक रामगोपाल के भाई हरिमिलन मिश्रा से बात की। हरिमिलन ने बताया कि उनके भाई की हत्या मुस्लिमों ने अपने घर में घसीट कर की थी। विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ युवा जैसे-तैसे वहाँ पहुँचे और शव को निकाल कर लाने की कोशिश करने लगे। शव को ला रहे युवाओं पर भी गोलियों और पत्थरों से हमला किया गया।

उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार (13 अक्टूबर, 2024) को मुस्लिम भीड़ ने दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर हमला किया था। हमले में अब्दुल हमीद और अन्य मुस्लिमों ने मिलकर रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद पूरे जिले में काफी हिंसक घटनाएँ हुई हैं। इनको रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

रामगोपाल की हत्या का एक और वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि मृतक रामगोपाल की लाश को निकाल कर ले जाने की कोशिश कर रहे हिन्दुओं पर पत्थर और गोलियाँ बरसाईं गईं।

यह वीडियो लगभग 20 सेकेंड का है। इसमें एक छत की सीढ़ियों से किसी व्यक्ति को नीचे उतरते देखा जा सकता है। उस व्यक्ति ने अपने दोनों हाथों से रामगोपल मिश्रा का शव उठा रखा है। नीचे कोई और व्यक्ति है जो वीडियो में नहीं दिख रहा। उस व्यक्ति ने रामगोपाल के पैरों को पकड़ रखा है। इसी दौरान एक तीसरा व्यक्ति वीडियो बना रहा है। दीवाल के बाहर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है जो शोरगुल करते दिखाई दे रहे हैं।

इसी दौरान शव को उठा कर ले जा रहे लोगों पर पत्थर बरसने लगते हैं। सीढ़ियों के नीचे 2 व्यक्ति अचानक दिखाई पड़ते हैं। ये दोनों रामगोपाल की लाश को ले जा रहे लोगों पर गोलियाँ बरसाना शुरू कर देते हुए दिखते हैं। इसमें से एक काली टी शर्ट और नीली जींस में है जबकि दूसरा सफेद शर्ट पहने हुए हैं। हमला करने के लिए इन दोनों ने एक दीवाल की आड़ ले रखी थी। गोली चलने से वीडियो बना रहा व्यक्ति कैमरे को नीचे झुका लेता है।

छतों के रास्ते निकाली गई लाश

इस वीडियो के संबंध में ऑपइंडिया ने मृतक रामगोपाल के भाई हरिमिलन मिश्रा से बात की। हरिमिलन ने बताया कि उनके भाई की हत्या मुस्लिमों ने अपने घर में घसीट कर की थी। विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ युवा जैसे-तैसे वहाँ पहुँचे और शव को निकाल कर लाने की कोशिश करने लगे। शव को ला रहे युवाओं पर भी गोलियों और पत्थरों से हमला किया गया। कुछ पत्थर रामगोपाल के शव पर भी लगे। बकौल हरिमिलन उनके भाई का शव दूसरे घर की छत के रास्ते से लाया जा सका।

जब ऑपइंडिया ने पूछा कि क्या लाश को निकल कर लाने में पुलिस ने कोई मदद नहीं की तो इस पर हरिमिलन का जवाब था, “पुलिस के चलते ही तो मेरे भाई की हत्या हुई।” उन्होंने बताया कि जब तक हिन्दू एकजुट हो कर जमा थे तब तक उन पर हमला नहीं हुआ लेकिन पुलिस के लाठीचार्ज से जैसे ही भगदड़ मची, उसी समय हमला हो गया और गोलियाँ बरसानी शुरू कर दी गईं। इन्ही गोलियों के शिकार रामगोपाल मिश्रा बन गए।

भाई हरिमिलन का आरोप है कि कि पुलिस ने न तो रामगोपाल को बचाने में कोई सहयोग किया और न ही हत्या के बाद उनकी लाश निकालने में। फ़िलहाल रामगोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अंतिम संस्कार से पहले मृतक के घर वालों और प्रशासन के बीच लम्बे समय तक नोकझोंक का दौर चला। रामगोपाल के भाई हरिमिलन ने बताया कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश्वर सिंह द्वारा दिए गए आश्वासन के आधार पर अपने भाई का अंतिम संस्कार किया है।

मृतक के परिजनों से मिलेंगे CM योगी

ऑपइंडिया ने इस मामले की और अधिक जानकारी स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह से ली। MLA सुरेश्वर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की माँग हमलावरों और दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन की थी। पुलिसकर्मियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए STF तक बहराइच में पहुँच चुकी है। सुरेश्वर सिंह ने हमें आगे बताया कि मंगलवार (14 अक्टूबर, 2024) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मिलेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दुर्गा पूजा पर झारखंड पुलिस ने नहीं बजने दिया DJ… विरोध में हिंदुओं ने नहीं किया माँ दुर्गा का विसर्जन, रात भर प्रतिमाएँ सड़क...

झारखंड के चक्रधरपुर में पुलिस ने दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस का डीजे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद विसर्जन नहीं हो पाया।

रामगोपाल मिश्रा का शव, अस्पताल में जुटे आक्रोशित लोग… और अंतिम संस्कार से पहले बहराइच में बवाल: तोड़फोड़ और आगजनी, भारी पुलिस फोर्स तैनात

मुस्लिम भीड़ द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कत्ल किए गए रामगोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार से पहले आक्रोशित भीड़ द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -