पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की हत्या मामले में दोषी नलिनी श्रीहरन ने सोमवार (जुलाई 20,2020) को जेल में आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसके वकील पुगालेंथी (Pugalenthi) ने इस बारे में जानकारी दी। नलिनी पिछले 29 साल से जेल में बंद है। उसे वेल्लोर की महिला कैदखाने में रखा गया है।
इंडिया टुडे के अनुसार, नलिनी के वकील ने उनसे बातचीत की। पुगालेंथी ने उन्हें बताया कि नलिनी ने ऐसा प्रयास पहली बार किया है। उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि कहा जा रहा है कि नलिनी और एक अन्य कैदी में आपसी झड़प हो गई थी। इसके बाद दूसरी कैदी ने इस बात को जेलर तक पहुँचा दिया। जिसके कारण नलिनी ने आत्महत्या की धमकी दी और फिर प्रयास भी किया।
Rajiv Gandhi Killer Nalini Sriharan Attempts Suicide In Prison, Husband Seeks Her Transferhttps://t.co/XZk1spEjun
— censored.today (@CensoredToday) July 21, 2020
Rajiv Gandhi Killer Nalini Sriharan Attempts Suicide In Prison, Husband Seeks Her Transfer
Nalini Sriharan, convict in … pic.twitter.com/i1cIOEPBfg
पुगालेंथी ने बातचीत के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि नलिनी ने पहले कभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया था। इसलिए उन्हें इस घटना के पीछे का असल कारण जानना है। नलिनी के वकील ने उसके पति मुरुगन का जिक्र भी किया।
मुरुगन भी राजीव गाँधी की हत्या के दोष में जेल में बंद है। लेकिन उसने कॉल के माध्यम से अपने वकील से अपील की है कि नलिनी को वेल्लोर जेल से पुझल जेल में स्थानांतरित कर दिया जाए। वकील की मानें तो अब इस मामले में कानूनी रूप से आग्रह जल्द किया जाएगा।
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार भी, नलिनी के वकील ने यही कहा है कि ऐसा नामुमकिन है कि वो आत्महत्या करने की धमकी देगी। वो 29 साल से जेल में है। आज तक उसने ऐसा कुछ नहीं किया। ये बात भी अभी तक स्पष्ट नहीं है कि जेलर शिकायत के बाद रात के 8:30 बजे पूछताछ करने क्यों गए थे।
Rajiv assassination case convict Nalini allegedly threatens to end lifehttps://t.co/ly7z41WLkQ
— KhabarUttarakhandKi (@UttarakhandKi) July 21, 2020
उल्लेखनीय है कि नलिनी और उसके पति मुरुगन समेत कुल 7 लोगों को TADA अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की हत्या मामले में संलिप्त पाए जाने के बाद मौत की सजाई सुनाई थी। मगर, बाद में इस सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया था। नलिनी के अलावा इन 7 लोगों में उसका पति मुरुगन, एजी पेरारीवालां, संथन, जयकुमार, रविचंद्रन और रॉबर्ट प्यास का नाम शामिल था।