Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजस्कूलों में हो सकती है रामायण-महाभारत की पढ़ाई, NCERT पैनल का सुझाव- इतिहास की...

स्कूलों में हो सकती है रामायण-महाभारत की पढ़ाई, NCERT पैनल का सुझाव- इतिहास की किताब में शामिल करें

NCERT पैनल ने इतिहास के पाठयक्रम को चार कालों शास्त्रीय काल, मध्यकालीन काल, ब्रिटिश काल और आधुनिक भारत में बाँट कर पढ़ाने की सिफारिश की है।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी NCERT के पैनल ने स्कूलों में बच्चों को रामायण और महाभारत महाकाव्यों को पढ़ाने की सिफारिश की है। अगर इस हाई लेवल पैनल की सोशल साइंस कमेटी की तरफ से दी गई इन सिफारिशों पर मुहर लगती है तो वह दिन दूर नहीं जब बच्चे घरों में ही नहीं बल्कि स्कूली किताबों में भी मर्यादा पुरोषत्तम श्रीराम और गीता के ज्ञान के बारे में पढ़ पाएँगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन दो महाकाव्यों को स्कूली किताबों में इतिहास के पाठ्यक्रम में भारत के शास्त्रीय काल के तहत रखे जाने की संभावना है। हालाँकि, अभी ये तय नहीं किया गया है कि रामायण-महाभारत किस क्लास के किस चैप्टर में पढ़ाए जाने है। पैनल अध्यक्ष और इतिहासकार रिटायर्ड प्रोफेसर सीआई आईजैक के मुताबिक, पैनल ने यह प्रस्ताव भी रखा कि स्कूल की हर क्लास में दीवार पर संविधान की प्रस्तावना भी लिखी जाए। इसके साथ ही यह प्रस्तावना क्षेत्रीय भाषा में होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “पैनल ने इतिहास के पाठयक्रम को चार कालों शास्त्रीय काल, मध्यकालीन काल, ब्रिटिश काल और आधुनिक भारत में बाँट कर पढ़ाने की सिफारिश की है। अभी, भारतीय इतिहास को स्कूली किताबों में तीन कालों प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक के तहत पढ़ाया जाता है।”

पैनल ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि पाठ्यपुस्तकों में केवल एक या दो के बजाय भारत पर शासन करने वाले सभी राजवंशों को जगह दी जानी चाहिए। पैनल की सिफारिश पर अब 19 सदस्यीय राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और शिक्षण सामग्री समिति विचार करेगी। इस समिति को पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तकों और शिक्षण सामग्री को आखिरी रूप देने के लिए जुलाई में अधिसूचित किया गया था।

बताते चलें कि पैनल की ये सिफ़ारिशें सामाजिक विज्ञान के लिए तैयार की गई हैं। इन्हें बस अब एनसीईआरटी की मंजूरी मिलनी बाकी है। NCERT ने बीते साल स्कूलों में सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम को संशोधित करने के लिए सात सदस्यों का ये पैनल बनाया था। इस पैनल ने स्कूली किताबों के जरिए छात्रों को वेदों और आयुर्वेद के ज्ञान देने लिए एक भारतीय ज्ञान प्रणाली बनाने का भी सुझाव दिया था, ताकि बच्चों को इस बारे में सही जानकारी मिल पाए।

यही नहीं कमेटी ने ये भी सिफारिश की है कि स्कूली किताबों में इंडिया की जगह भारत लिखा जाए। पैनल के ये सुझाव NCERT की नई टेक्स्ट बुक तैयार करने में मददगार साबित होंगे। बीते महीने अक्टूबर में ही NCERT ने कहा था कि सिलेबस को नए तरीके से तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -