Friday, October 18, 2024
Homeदेश-समाजजिनकी इफ्तार पार्टी ने कराया शाहरुख-सलमान का 'मिलन', पटाखों के शोर के बीच मुंबई...

जिनकी इफ्तार पार्टी ने कराया शाहरुख-सलमान का ‘मिलन’, पटाखों के शोर के बीच मुंबई में उनकी गोली मारकर हत्या: आ रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम, मिली थी Y सिक्योरिटी

घटना के फौरन बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन वहाँ जाने से पहले ही वो दम तोड़ चुके थे। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों को जब इस घटना की सूचना मिली तो वो उनसे मिलने लीलावती अस्पताल पहुँचे। इस लिस्ट में सलमान खान और जीशान इकबाल का नाम भी शामिल है।

महाराष्ट्र में नेशनल कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने उनके सीने और पेट पर तीन बार गोली बारी। घटना के बाद वो ज्यादा देर सांस नहीं ले पाए और उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया। ये घटना बाबा सिद्दीकी के बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास शनिवार (12 अक्टूबर 2024) रात करीब 9:30 बजे पटाखों के शोर के बीच हुई।

घटना के फौरन बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन वहाँ जाने से पहले ही वो दम तोड़ चुके थे। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों को जब इस घटना की सूचना मिली तो वो उनसे मिलने लीलावती अस्पताल पहुँचे। इस लिस्ट में सलमान खान और जीशान इकबाल का नाम भी शामिल है।

सूत्रों के आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था। पुलिस ने अभी तक दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार है। गिरफ्तार हमलावरों में एक यूपी और एक हरियाणा का है। हमलावरों की पहचान करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप के तौर पर हुई है। इन्होंने पूछताछ में स्वीकार किया है कि ये लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से थे। जो विजुलअल्स सामने आए हैं उनसे पता चलता है कि हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाई थीं, जिसके कारण एक गोली कार के फ्रंट शीशे पर भी लगी मिली।

मुंबई के बांद्रा मे हुई इस घटना के बाद जहाँ विपक्षी नेता अपनी राजनीति करने में लगे हैं तो वही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना की जानकारी होने पर फौरन एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और एक जल्द होगा। किसी को महाराष्ट्र कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

हत्या पर प्रतिक्रिया

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं। एक तरफ जहाँ लोगों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी नामी बॉलीवुड हस्तियों के संपर्क मे थे कहीं इसलिए ही उनके साथ ये घटना न घटी हो। वहीं केआरके जैसे लोग भी हैं जो इस समय में भी ये ट्वीट कर रहे हैं, “जैसी करनी वैसी भरनी। न जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर जबरदस्ती कब्जा किया था उसने। कुत्ते की मौत मरा। आज उन सभी मजलूमों को सुकून मिला होगा।”

कौन थे बाबा सिद्दीकी?

बता दें कि 13 सितम्बर 1958 को पटना में जन्मे बाबा सिद्दीकी मुंबई में पले-बढ़े थे। वह महाराष्ट्र कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक रहे थे। वह इसी साल कॉन्ग्रेस का हाथ छोड़ अजीत पवार वाली एनसीपी में शामिल हुए थे। इससे पहले वह कॉन्ग्रेस में 48 साल से जुड़े थे। उन्होंने कॉन्ग्रेस को 1977 में तभी ज्वाइन किया था जब वो छात्र जीवन में थे। वह 1999, 2004 और 2009 में तीन बार बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कॉन्ग्रेस विधायक रह चुके थे। फिलहाल उनका बेटा जीशान बांद्रा पूर्व से विधायक निर्वाचित है।

बाबा सिद्दीकी को उनके बॉलीवुड कनेक्शन के कारण अधिक जाना जाता है। हर साल ईद से होने वाली इफ्तार पार्टी में तमाम हस्तियों का उनके यहाँ जमावड़ा लगता है। ये पार्टी मीडिया मे खासी चर्चित होती थी। उन्हें सलमान खान और शाहरुख खान के बीच चल रहे विवाद में सुलह करवाने के लिए भी जाना जाता था। इसके अलावा कुछ दिन पहले उन्हें लेकर ये भी खबर आई थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है जिसकी वजह से उन्हें वाई सिक्योरिटी दी गई थी और सुरक्षाकर्मी हमेशा उनके साथ रहते थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हमास चीफ याह्या सिनवार को ढेर कर इजरायल ने गाजा में शांति का दिया खुला ऑफर, बोले नेतन्याहू- बंधकों को वापस करो, हथियार डालो,...

इजरायल में नरसंहार के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार को ठिकाने लगाए पर नेतन्याहू ने कहा कि यह गाजा युद्ध का अंत नहीं बल्कि उसके अंत की शुरुआत है।

पत्नी सेक्स से करे इनकार, तो क्या पति के पास तलाक ही विकल्प: वैवाहिक बलात्कार पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल, मैरिटल रेप को ‘अपराध’...

सुप्रीम कोर्ट ने मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने की माँग करने वालों से पूछा कि यदि पति को सेक्स ना मिले तो क्या उसके पास तलाक ही विकल्प है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -