महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने शुक्रवार (11 नवंबर 2022) को राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) के नेता जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) को गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री पर मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ की स्क्रीनिंग को जबरन रोकने और दर्शक को पीटने का आरोप है। यह घटना ठाणे के विवियाना मॉल की है।
Maharashtra | NCP MLA Jitendra Awhad arrested by Vartak Nagar Police in Thane in connection with a protest against the screening of Marathi film ‘Har Har Mahadev’ in a local theatre a few days back: Thane Police
— ANI (@ANI) November 11, 2022
(File photo) pic.twitter.com/2budBinZma
ठाणे पुलिस (Thane police) ने बताया, “NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड और उनके 100 समर्थकों के खिलाफ ठाणे के वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में फिल्म ‘हर हर महादेव’ के शो को जबरन बंद करने और दर्शकों के साथ मारपीट करने के मामले में IPC की धारा 141, 143, 146, 149, 323, 504 और Bombay Police Act की धारा 37/135 के तहत केस दर्ज किया गया है।”
समाचार ऐजेंसी ANI के अनुसार, सोमवार (7 नवंबर 2022) रात को आव्हाड अपने समर्थकों के साथ ठाणे के विवियाना मॉल के मल्टीप्लेक्स में घुस गए और मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ (Har Har Mahadev) की स्क्रीनिंग को जबरन रोक दिया। इस दौरान जब एक दर्शक ने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र आव्हाड समेत उनके 100 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
#WATCH | Maharashtra: NCP leader Jitendra Awadh & his supporters block the screening of a Marathi film in Thane
— ANI (@ANI) November 8, 2022
“The movie has claimed to show historic events that never happened in reality. Why should such a movie be shown?,” says Jitendra Awadh (07.11) pic.twitter.com/uFeWn8oK69
ANI के इस वीडियो में आप देख सकते हैं जब समर्थकों ने उस दर्शक को पीटा तो उसके तुरंत बाद एनसीपी नेता मामले को संभालने की कोशिश करते नजर आए। वे पीड़ित को पैसे देते हुए दिख रहे हैं। पीड़ित ने बोला- “मैं यह पैसे नहीं लूँगा।” इसके बाद वह कुछ और बोल पाता, नेता ने अपने होठों पर उँगली रखकर उसे चुप रहने का इशारा किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसी दिन महाराष्ट्र के एक अन्य मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रवादी युवा कॉन्ग्रेस (एनवाइसी) के कार्यकर्ता नासिक-पुणे हाईवे पर स्थित मल्टीप्लेक्स में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे और वहाँ भी फिल्म की स्क्रीनिंग को जबरन रुकवाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट को धमकी दी कि अगर उन्होंने फिल्म दोबारा दिखाई गई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
वहीं इस पूरे विवाद पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मैंने फिल्म नहीं देखी है और मुझे विवाद की जानकारी नहीं है। लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज करने की अनुमति है, लेकिन दर्शकों की पिटाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”