Wednesday, May 8, 2024
Homeदेश-समाजNCP नेता रोकने पहुँचे 'हर-हर महादेव' की स्क्रीनिंग, समर्थकों ने दर्शक को पीटा: केस...

NCP नेता रोकने पहुँचे ‘हर-हर महादेव’ की स्क्रीनिंग, समर्थकों ने दर्शक को पीटा: केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तार, पीड़ित को पैसे देकर चुप कराने की Video वायरल

वीडियो में आप देख सकते हैं जब NCP नेता के समर्थकों ने दर्शक को पीटा तो उसके तुरंत बाद जितेंद्र आव्हाड मामले को संभालने की कोशिश करते नजर आए। वे पीड़ित को पैसे देते हुए दिख रहे हैं। पीड़ित ने बोला- "मैं यह पैसे नहीं लूँगा।"

महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने शुक्रवार (11 नवंबर 2022) को राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) के नेता जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) को गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री पर मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ की स्क्रीनिंग को जबरन रोकने और दर्शक को पीटने का आरोप है। यह घटना ठाणे के विवियाना मॉल की है।

ठाणे पुलिस (Thane police) ने बताया, “NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड और उनके 100 समर्थकों के खिलाफ ठाणे के वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में फिल्म ‘हर हर महादेव’ के शो को जबरन बंद करने और दर्शकों के साथ मारपीट करने के मामले में IPC की धारा 141, 143, 146, 149, 323, 504 और Bombay Police Act की धारा 37/135 के तहत केस दर्ज किया गया है।”

समाचार ऐजेंसी ANI के अनुसार, सोमवार (7 नवंबर 2022) रात को आव्हाड अपने समर्थकों के साथ ठाणे के विवियाना मॉल के मल्टीप्लेक्स में घुस गए और मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ (Har Har Mahadev) की स्क्रीनिंग को जबरन रोक दिया। इस दौरान जब एक दर्शक ने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र आव्हाड समेत उनके 100 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

ANI के इस वीडियो में आप देख सकते हैं जब समर्थकों ने उस दर्शक को पीटा तो उसके तुरंत बाद एनसीपी नेता मामले को संभालने की कोशिश करते नजर आए। वे पीड़ित को पैसे देते हुए दिख रहे हैं। पीड़ित ने बोला- “मैं यह पैसे नहीं लूँगा।” इसके बाद वह कुछ और बोल पाता, नेता ने अपने होठों पर उँगली रखकर उसे चुप रहने का इशारा किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसी दिन महाराष्ट्र के एक अन्य मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रवादी युवा कॉन्ग्रेस (एनवाइसी) के कार्यकर्ता नासिक-पुणे हाईवे पर स्थित मल्टीप्लेक्स में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे और वहाँ भी फिल्म की स्क्रीनिंग को जबरन रुकवाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट को धमकी दी कि अगर उन्होंने फिल्म दोबारा दिखाई गई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

वहीं इस पूरे विवाद पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मैंने फिल्म नहीं देखी है और मुझे विवाद की जानकारी नहीं है। लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज करने की अनुमति है, लेकिन दर्शकों की पिटाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

61.45% मतदान के साथ ख़त्म हुआ लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण: असम में सबसे अधिक वोटिंग, 10 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में थे। इसमें गुजरात की गाँधीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम प्रमुख है।

18 आतंकी हमले, कश्मीरी पंडितों का खून, सिख शिक्षिका की हत्या… जानिए कौन था कुलगाम में मार गिराया गया ₹10 लाख का इनामी आतंकी...

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुए एक एनकाउंटर में आंतकी कमांडर बासित डार समेत दो आतंकियों को मार गिराया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -