हैदराबाद में बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ प्रदर्शनों में बच्चों का भी इस्तेमाल किया गया। स्कूली बच्चों से ‘सर तन से जुदा’ जैसे नारे लगवाए गए। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस पर सख्ती दिखाई है।
NCPCR ने हैदराबाद पुलिस से उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है जिन्होंने बच्चों को उकसाया। साथ ही इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने का निर्देश भी एनसीपीसीआर ने दिया है। पुलिस को सात दिनों के भीतर इनके माता-पिता के बयान दर्ज कर कार्रवाई की रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीपीसीआर ने बुधवार (24 अगस्त 2022) को हैदराबाद पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है, जिन्होंने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर टी राजा सिंह के विरुद्ध स्कूली बच्चों से ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगवाए थे।
एनसीपीसीआर ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हैदराबाद में कई बच्चे ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते और टी राजा सिंह को फाँसी पर लटकाने की माँग करते दिख रहे हैं। राजा सिंह के एक वीडियो को लेकर हैदराबाद में कट्टरपंथी लगातार प्रदर्शन कर रहे है।
टी राजा सिंह के बयान के बाद बवाल
22 अगस्त को टी राजा सिंह ने मुनव्वर फारूकी के विरुद्ध एक वीडियो बनाया था। इसमें उन्होंने इस्लाम पर बात करते हुए एक बुजुर्ग की चर्चा की थी। कट्टरपंथी इसे ईश निंदा बता रहे हैं। हालाँकि, राजा सिंह ने उसे मजाक बताया। इसके बाद हैदराबाद में प्रदर्शन हुए। 23 अगस्त की सुबह पुलिस ने टी राजा को गिरफ्तार कर लिया। उसी दिन दोपहर में बीजेपी ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया। उसी दिन इस मामले में कोर्ट ने टी राजा सिंह को चेतावनी देते हुए गिरफ्तारी के कुछ घंटों के भीतर ही जमानत दे दी थी।
बेल मिलने के बाद कट्टरपंथी दोबारा उनकी गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं। वहीं टी राजा सिंह ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “मेरे लिए पार्टी से ज्यादा, धर्म को बचाना जरूरी है।” उन्होंने विवादित वीडियो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाए जाने पर कहा कि वो उस वीडियो का पार्ट-2 भी लेकर आएँगे जिसमें और भी बातें होंगी। राजा सिंह के वकील को भी यूएई के नंबरों से 3 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।