Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'पहाड़न है, घंटे के हिसाब से देती है...' को लेकर यूट्यूबर भुवन बाम पर...

‘पहाड़न है, घंटे के हिसाब से देती है…’ को लेकर यूट्यूबर भुवन बाम पर NCW ने दिए FIR के आदेश, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और MEIT लेंगे एक्शन

'बीबी की वाइन्स' नाम के अपने यूट्यूब चैनल पर भुवन बाम ने एक वीडियो अपलोड किया था। ‘ऑटोमैटिक गाड़ी’ वाले टाइटल के साथ अपलोड किए गए इस वीडियो में भुवन बाम को पिता के कैरेक्टर में गाड़ी के नाम पर द्विअर्थी बातें करते सुना जा सकता है।

कॉमेडी के नाम पर द्विअर्थी संवाद करने वाले यूट्यूबर भुवन बाम की मुश्किलें बढ़ रही हैं। पहाड़ी महिलाओं पर भुवन द्वारा की गई टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लिया है और इस मामले में कार्रवाई को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। इसके साथ ही केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस संबंध में गुरुवार (31 मार्च 2022) को ट्वीट कर कहा, “NCWIndia ने इसका संज्ञान लिया है। अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को प्राथमिकी दर्ज करने और मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए लिखा है। NCW ने महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन के लिए YouTube चैनल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव को भी लिखा है।”

बता दें कि भुवन बाम का वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया और इसे महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताते हुए तत्काल कार्रवाई की माँग की थी। पहाड़ी पांडा चैनल के आशीष नौटियाल ने इस क्लिप को साझा करते हुए महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से सवाल किया है कि क्या वो इस तरह महिला विरोधी टिप्पणी करने वाले भुवन बाम के ख़िलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दे सकती हैं।

भुवन बाम का विवादित वीडियो

25 मार्च 2022 को ‘बीबी की वाइन्स’ नाम के अपने यूट्यूब चैनल पर भुवन बाम ने एक वीडियो अपलोड किया था। ‘ऑटोमैटिक गाड़ी’ वाले टाइटल के साथ अपलोड किए गए इस वीडियो में भुवन बाम को पिता के कैरेक्टर में गाड़ी के नाम पर द्विअर्थी बातें करते सुना जा सकता है। वे कहते हैं- “दो लाख का बजट है मेरा। कोई मॉडल बढ़िया बताइए।” इसके बाद सामने से सवाल-जवाब होते हैं और पहाड़न शब्द आता है और फिर वीडियो में ‘कितना देती है’… ‘पीछे से भी ले सकते हैं’ … ‘जिगोलो’ जैसे शब्द यूज करते सुना जा सकता है।

बुधवार (30 मार्च) तक इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं, इसे 1.9 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। भुवन बाम का चैनल भी भारत के जाने माने यूट्यूब चैनल्स में से एक है। उनके खुद 25.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। हालिया वीडियो उनकी 7 मिनट 15 सेकेंड की है। इसमें पहाड़न महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी को 5 मिनट 39 सेकेंड के बाद सुन सकते हैं। यही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनसंख्या 13.8 लाख, आधार कार्ड बने 14.53 लाख… बांग्लादेशियों की घुसपैठ के लिए बदनाम झारखंड में एक और ‘कमाल’, रिपोर्ट में दावा- 5 जिलों...

भाजपा की रिपोर्ट में सामने आया था कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में वोटरों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़त 20% से 123% तक हुई है।

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
- विज्ञापन -