मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े हुए लोगों पर एनआईए (NIA) की छापेमारी जारी है। NIA ने बोरिवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगाँव, परेल के 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इस छापेमारी में मुंबई की प्रसिद्ध माहिम दरगाह और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी के घर पर भी छापेमारी की खबर सामने आई है। इसके अलावा 1993 मुंबई बम धमाकों से संबंधित लोगों के तीन ठिकानों पर भी रेड पड़ी है।
#BreakingNow: #Mumbai में दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर #NIA की रेड, 20 ठिकानों पर छापेमारी
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 9, 2022
ज्यादा जानकारी दे रही हैं संवाददाता @Shivani703@spbhattacharya @Anant_Tyagii pic.twitter.com/0Ekun2z64k
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, NIA ने जहाँ सोहेल खंडवानी को डिटेन किया है वहीं मुंबई के भिंडी बाजार इलाके से छोटा शकील के साथी सलीम कुरैशी और सलीम फ्रूट को भी कस्टडी में लिया है। NIA की यह रेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए बड़ी चोट मानी जा रही है।
NIA raids begin at several locations on the premises of associates of underworld don Dawood Ibrahim. Raids are being done in Nagpada, Goregaon, Borivali, Santacruz, Mumbra, Bhendi Bazar, and other places: National Investigation Agency (NIA)
— ANI (@ANI) May 9, 2022
जाँच एजेंसी NIA ने मुंबई के नागपाड़ा, भिंडी बाजार, मुंब्रा, भिवंडी, गोरेगाँव, बोरीवली सांताक्रुज समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि NIA को रेड के दौरान कई अहम दस्तावेज मिलें हैं। ।
Raids at several locations in Mumbai linked to Pakistan-based gangster Dawood Ibrahim's associates and a few hawala operators are underway by National Investigation Agency (NIA).
— ANI (@ANI) May 9, 2022
Visuals from Grant Road pic.twitter.com/sCkNJVhGyV
रिपोर्ट के अनुसार, इसके पहले ED ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को भी दाऊद से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ टेरर फंडिंग और डी गैंग से जुड़े हुए लोगों से जमीन का सौदा करने का मामला दर्ज किया था। वहीं अब NIA ने मलिक सहयोगी सुहेल खंडवानी पर कार्रवाई की है। खंडवानी के माहिम स्थित घर पर छापेमारी की गई है। इसके दायरे में दाऊद का गुर्गा छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, इकबाल मिर्ची, दाऊद की बहन हसीना पारकर से जुड़े लोग और उसके रिश्तेदार भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुहैल खंडवानी टचवुड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक हैं। वहीं नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक भी 2006-2016 तक उसी फर्म में निदेशक थे। इस कंपनी में फराज के अलावा, फारूक और जकारिया दरवेश भी पार्टनर हैं। बता दें कि 150 करोड़ रुपए की बैंकिंग धोखाधड़ी के लिए सीबीआई द्वारा इस फर्म की भी जाँच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, NIA की यह रेड दाऊद और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की जा रही है। वही एफआईआर, जहाँ ED को जाँच में नवाब मलिक का कनेक्शन मिला था। बता दें कि D गैंग के खिलाफ पहले ही NIA एफआईआर दर्ज कर चुकी है।