पंजाब के फगवाड़ा में स्थित एक गुरुद्वारे में निहंग सिख द्वारा बेअदबी के शक पर एक युवक की हत्या करने के मामले में नए खुलासे हुए हैं। ये जानकारी सामने आई है कि पंजाब पुलिस ने उस निहंग पर हत्या की जगह गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के मारे जाने से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, 16 जनवरी 2024 को फगवाड़ा के चौड़ा खूह गुरुद्वारा में एक युवक की हत्या एक निहंग सिख ने कर दी थी। निहंग सिख का कहना था कि उसने यह हत्या इसलिए की, क्योंकि उसे शक था कि यह युवक गुरुद्वारे में बेअदबी करने आया था। हत्या से पहले युवक की वीडियो भी बनाई गई थी।
निहंग सिख का नाम रमनदीप सिंह मंगूमठ है। रमनदीप सिंह के ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। उसके ऊपर एक सप्ताह पहले ही एक महिला से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले उसके ऊपर अमृतसर में एक अन्य निहंग सिख से लड़ने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था।
कपूरथला जिले के शहर फगवाड़ा में युवक की हत्या करने वाले रमनदीप सिंह को पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था। सिख संगठनों की माँग मानते हुए अब पुलिस ने हत्या करने वाले निहंग पर ‘गैर इरादतन हत्या’ का मामला दर्ज किया है। उस पर धारा 304 लगाई गई है ना कि 302।
घटना के विषय में यह जानकारी सामने आई है कि मृतक युवक 16 जनवरी 2024 की रात 10:30 बजे गुरुद्वारे में आया था और बाथरूम उपयोग करने जा रहा था। हालाँकि, वह जब बहुत देर तक बाथरूम के बाहर खड़ा रहा तो गुरुद्वारे के ग्रंथी ने उसे पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया।
Youth's confession video killed in Phagwara Gurudwara sacrilege attempt surfaces#PhagwaraGurudwarasacrilegeattempt #Youthsconfessionvideosurfaces #ConfessionvideoinGurudwaraincident #Phagwarasacrilegeattemptdetails #Gurudwarasacrilegeconfessionrevelation pic.twitter.com/dPIgnFVT8M
— True Scoop (@TrueScoopNews) January 16, 2024
कमरे में उससे पूछताछ की गई। इसका वीडियो भी बनाया गया। वीडियो में युवक बताता है कि सुक्खी नाम के एक व्यक्ति ने उसे ₹2000-₹3000 देकर गुरुद्वारे में बेअदबी करने भेजा था। उसने बताया कि सुक्खी ने उसे यहाँ गालियाँ लिखने को कहा था। वह इस बीच यह भी कहता है कि उसे पैसा देकर भेजा जरूर गया था, लेकिन उसने कोई बेअदबी नहीं की।
इस दौरान युवक यह कहता रहा है कि वह एक मेहनतकश आदमी है और उसने कोई भी बेअदबी नहीं की। बताया गया कि युवक को बंद करके एक पदाधिकारी पुलिस को सूचना देने गए थे। इसी बीच रमनदीप सिंह ने उसकी बेअदबी के नाम पर किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी। हालाँकि, पुलिस ने कहा है कि उसे गुरुद्वारे में बेअदबी के कोई भी निशान नहीं मिले हैं।
गुरुद्वारे के पदाधिकारियों ने दावा किया कि युवक ने निहंग सिख पर पहले हमले की कोशिश की थी। इसी कारण से खुद को बचाने के लिए निहंग ने हत्या की। हालाँकि, युवक को मारने से पहले निहंग ने कमरा बंद कर लिया था। पुलिस का कहना है कि यदि आगे की जाँच में यह सामने आता है कि निहंग ने जानबूझकर हत्या की है तो उस पर हत्या का मामला दर्ज करेंगे।