कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भारत में भी पहुँच चुका है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेस में इसकी जानकारी दी। इसके बाद से स्वास्थ्य मंत्रालय और सभी राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों मरीज कर्नाटक राज्य से मिले हैं, और इनकी रिपोर्ट देर रात आई थी।
Two cases of #Omicron Variant reported in the country so far. Both cases from Karnataka: Lav Agarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry#COVID19 pic.twitter.com/NlJOwcqGDf
— ANI (@ANI) December 2, 2021
संक्रमित व्यक्ति में एक 66 साल के और दूसरे 46 साल का व्यक्ति है। लव अग्रवाल ने कहा कि यह डरने वाली स्थिति नहीं है, लेकिन हमें सावधान रहना है। साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “इस वायरस से बचाव के लिए हमें कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। हमें कोरोना प्रोटोकॉल यानी मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि यही हमें ओमिक्रोन वेरिएंट से बचा सकता है।”
लव अग्रवाल ने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट के बारे में जानकारी बहुत कम है, इसलिए इस वेरिएंट से हमें कितना नुकसान हो सकता है, अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन इस वायरस के म्यूटेशन को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह वायरस बहुत संक्रामक है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए कहा।
Around 29 countries have reported 373 cases of #OmicronVariant so far: Lav Agarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/32sV8WmhDO
— ANI (@ANI) December 2, 2021
उन्होंने कहा कि अब तक दुनिया भर के 29 देशों में 373 ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका, इजरायल, जापान जैसे बड़े देश इस लिस्ट में शामिल हैं। अब भारत भी इसमें शामिल हो गया है। बीते कई दिनों से भारत में इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही थी और एयरपोर्ट पर सघन जाँच हो रही थी।
Surge in cases being noted across the world on an overall basis, Europe reported 70% of the cases in the world in last one week. In the week ending 28 Nov, around 2.75 Lakh new cases & over 31,000 deaths reported in European region: Lav Agarwal, Jt Secy, Health Ministry#COVID19 pic.twitter.com/R6fuFjEUjx
— ANI (@ANI) December 2, 2021
स्वास्थ्य सचिव ने कहा, “फिलहाल दुनिया भर में कोरोना के केसों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। अकेले यूरोप में बीते एक सप्ताह में दुनिया भर के 70 फीसदी केस पाए गए हैं।” उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में यूरोप में 2.75 लाख नए कोरोना केस मिले हैं। इसके अलावा 31 हजार लोगों की मौत दर्ज की गई है। दरअसल ओमिक्रॉन वेरिएंट के इतर भी यूरोप के देशों के अलावा रूस आदि में भी कोरोना के नए केसों में तेजी देखने को मिल रही थी।
In comparison to this, Southeast Asian region that includes India and 11 other countries, reported only 1.2 Lakh cases in last one week – only 3.1% of the cases of the world. A decrease in cases is being reported in the Southeast Asian region: Lav Agarwal, Jt Secy Health Ministry pic.twitter.com/fnkAGWKrfK
— ANI (@ANI) December 2, 2021
जानकारी के मुताबिक यूरोप के मुकाबले एशिया में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। भारत समेत 11 दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में बीते एक सप्ताह में 1.2 लाख ही नए केस मिले हैं, जो पूरी दुनिया के 3.1 फीसदी के बराबर है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर से अलग ट्रेंड यहाँ देखने को मिल रहा है। एक तरफ यूरोप में केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है तो इस क्षेत्र में घट रहे हैं।
बता दें कि हाल के महीने में कोरोना पर लगभग काबू पाने जैसी स्थिति आ गई थी। एक माह से कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं और देश में 55 प्रतिशत एक्टिव केस सिर्फ दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल से हैं। यानी देश के बाकी के हिस्सों में कोरोना का असर लगभग खत्म होता दिख रहा था। लेकिन ओमिक्रॉन के प्रसार से सारे समीकरण बदल जाएँगे।