देश भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर का असर एक बार फिर से दिखने लगा है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 22,775 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि संक्रमण से 400 लोगों की मौत हो गई है। दूसरी ओर, ओमिक्रोन (Omicron) वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 1,431 पर पहुँच गई है। ओमिक्रोन वैरिएंट का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र और दिल्ली में है। दोनों राज्यों में क्रमश: 454 और 351 ओमिक्रोन के मरीज हैं।
अच्छी बात यह है कि ओमिक्रोन के इन मरीजों में से 488 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं, इस खतरनाक वैरिएंट की चपेट में आया तीसरा सबसे अधिक मरीजों वाला राज्य तमिलनाडु है, जहाँ 118 मरीज मिले हैं। इसके अलावा गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37 और कर्नाटक में 34 ओमिक्रोन के मरीज मिले हैं।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union health ministry) ने राज्यों को पत्र लिखकर RTPCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाने को कहा है। इसके अलावा, ये भी कहा गया है कि आईसीएमआर से अप्रूव होम टेस्टिंग किट का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अगर कोरोना मरीजों की देश में कुल संख्या की बात की जाए तो यह संख्या एक लाख के पार पहुँच चुकी है। हालाँकि, रिकवरी रेट अधिक होने के कारण इसके उतने गंभीर परिणाम नहीं दिख रहे हैं। देश में कोरोना के मामले में देश की रिकवरी दर 98.32% है।
महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दिखे आसार
अगर महाराष्ट्र की बात की जाए तो वहाँ के हालात इतने खराब हो गए हैं कि वहाँ मंत्री और विधायक भी नहीं बच पा रहे हैं। बता दें कि राज्य में 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास ने डिविजनल कमिश्नर और कलेक्टर को पत्र लिखकर कोरोना की तीसरी लहर को हल्के मे नहीं लेने को कहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसे हालात बन रहे हैं। महाराष्ट्र के मदद और पुनर्वसन मंत्री विजय वडट्टेदार (Vijay vadattedar) ने कहा है कि तीसरी लहर आ चुकी है और राज्य सरकार अब लॉकडाउन लगाने पर मजबूर हो सकती है। इस के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस पर अंतिम निर्णय सीएम उद्धव ठाकरे को लेना है, लेकिन इससे पहले मुंबई की लोकल ट्रेनों और स्कूलों पर फैसले लिए जाएँगे।