Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजताजमहल के 20 तालाबंद कमरों को खोलने के लिए HC में याचिका, दावा -...

ताजमहल के 20 तालाबंद कमरों को खोलने के लिए HC में याचिका, दावा – रखी हैं हिन्दू प्रतिमाएँ: मंत्रालय ने कहा था – सुरक्षा कारणों से बंद

उन्होंने भारतीय संस्कृति मंत्रालय में RTI याचिका दायर की थी। संस्कृति मंत्रालय ने 'केंद्रीय सूचना आयोग' को बताया कि इन कमरों को सुरक्षा कारणों से बंद कर के रखा गया है।

इलाहबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ बेंच में आगरा स्थित ताजमहल को लेकर एक याचिका दायर की गई है। याचिका में ताजमहल में स्थित 20 तालाबंद कमरों को खोलने के लिए ‘भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI)’ को निर्देश देने की माँग की गई है। याचिका में कहा गया है कि इन 20 तालाबंद दरवाजों के अंदर हिन्दू देवी-देवताओं की प्रतिमाएँ और प्राचीन सनातन साहित्य पुरालेख स्थित हैं। इस याचिका को डॉक्टर रजनीश ने दायर किया है।

रजनीश अयोध्या जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मीडिया इंचार्ज हैं। अदालत में उनका प्रतिनिधित्व अधिवक्ता रूद्र विक्रम सिंह कर रहे हैं। इस मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने के बाद वो अपनी दलीलें पेश करेंगे। याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक समिति गठित किए जाने की माँग की गई है, जो ताजमहल के तालाबंद कमरों में हिन्दू इतिहास के अवशेषों का पता लगाए। भाजपा नेता ने कहा कि इन कमरों को हमेशा लॉक्ड ही रखा जाता है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाती।

उन्होंने कहा कि इन कमरों में हिन्दू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के साथ-साथ सनातन साहित्य रखे हुए हैं, ऐसा माना जाता है। उन्होंने कहा कि इन कमरों को खोल कर जाँच के बाद विवादों को ख़त्म करने में कोई नुकसान नहीं है, इसीलिए उन्होंने ये याचिका दायर की है। इससे पहले 2016 में भी 6 वकील मिल कर एक याचिका दायर कर के दावा कर चुके हैं कि ताजमहल एक शिव मंदिर था। ‘बजरंग दल’ के संस्थापक विनय कटियार ने भी इस दावे को दोहराते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यहाँ का दौरा कर हिन्दू प्रतीकों को देखने का आग्रह किया था।

इसी तरह 2019 में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा था कि ताजमहल को मुग़ल बादशाह शाहजहाँ ने नहीं, बल्कि राजा जयसिम्हा ने बनवाया था। हालाँकि, अब तक कई इतिहासकार और ASI ऐसे दावों को नकारता रहा है। फरवरी 2018 में आगरा कोर्ट में एक एफिडेविट डाल कर ASI ने कहा था कि ताजमहल को शाहजहाँ ने एक मकबरे के रूप में बनवाया था, जिसमें उसकी बीवी मुमताज महल का कब्र रखा गया था।

रजनीश सिंह ने बताया कि वो 2020 से ही ‘सूचना का अधिकार (RTI)’ के जरिए ये पता लगाने में जुटे हुए हैं कि उन 20 तालाबंद कमरों में क्या है। उन्होंने भारतीय संस्कृति मंत्रालय में RTI याचिका दायर की थी। संस्कृति मंत्रालय ने ‘केंद्रीय सूचना आयोग’ को बताया कि इन कमरों को सुरक्षा कारणों से बंद कर के रखा गया है। इसके अलावा इस सम्बन्ध में कोई अन्य विवरण नहीं दिए गए। कई दावों में ताजमहल को शिव मंदिर ‘तेजो महालय’ होने की बात भी कही जाती रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -