अफगानिस्तान में तालिबान शासन शुरू होने के बाद से वहाँ फँसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए सरकार अभियान चला रही है। ऑपरेशन देवी शक्ति’ (Operation Devi shakti) के तहत भारतीय वायुसेना (Indian air force) और विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान फँसे 110 सिखों को भारत ला रहा है और वे आज (10 दिसंबर) को दिल्ली पहुँचेंगे। अकाली दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder singh sirsa) ने विशेष विमान से सिखों के काबुल से नई दिल्ली पहुँचने की जानकारी दी है।
A Sikh delegation is arriving in India from Afghanistan soon, under Operation Devi Shakti. The delegation is also bringing with them, Guru Granth Sahib. pic.twitter.com/L65fHjTDMG
— ANI (@ANI) December 10, 2021
सिरसा के मुताबिक, विशेष विमान से भारत आने वाले अफगानिस्तान के सिखों को फिलहाल गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में ठहराया जाएगा। सिरसा ने युद्धग्रस्त देश से फँसे सिखों को निकालने के लिए पीएम मोदी (PM modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) को धन्यवाद दिया।
वहीं, भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder pal singh bagga) ने भी अफगानिस्तान से भारत लाए गए सिखों को लेकर ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। बग्गा ने बताया कि सिखों का यह दल अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब को भी लेकर आया है।
A Sikh delegation to arrive soon in India from Afghanistan soon under Operation Devi Shakti. They also bring with them the Holy Guru Granth Sahib. pic.twitter.com/RJ65LobAfD
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) December 10, 2021
बग्गा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक सिख युवक को अफगानिस्तान से एय़रलिफ्ट करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए देखा जा सकता है। सिरसा ने पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को एक सूटकेस में रखकर अपने सिर पर लेकर भारत के लिए फ्लाइट में चढ़ते एक सिख और उसके साथियों का वीडियो शेयर किया है।
Pious Swaroop of Sri Guru Granth Sahib Ji Maharaj coming to India from Afghanistan on a special flight
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 10, 2021
Sikhs and Hindus of Afghanistan thank PM @narendramodi Ji and @AmitShah Ji for their massive support 🙏🏻 pic.twitter.com/BDKZiOXmGN
इससे पहले जलालाबाद, गजनी और काबुल में फँसे अफगान सिखों ने अक्टूबर के अंत में भारत सरकार और सिख नेताओं से अनुरोध किया था कि उन्हें अफगानिस्तान से निकालने में उनकी मदद करें। इसके बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने अफगान सिखों को रेस्क्यू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अपील की थी और कहा था कि भारत ही उनकी एकमात्र आशा है।
अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन हस्तलिखित स्वरूप को सिख भारत लेकर आए थे। खास बात ये थी कि इन सिखों का एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विदेश राज्य मंत्री के वी मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया। भारतीय वायु सेना ने 20 अन्य सिखों सहित अफगानिस्तान के सांसद नरेंद्र सिंह खालसा को भी बचाया था।