Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाज20वीं मंजिल से गिरे, सारी हड्डी-पसली टूटी: Oyo Rooms के संस्थापक रितेश अग्रवाल की...

20वीं मंजिल से गिरे, सारी हड्डी-पसली टूटी: Oyo Rooms के संस्थापक रितेश अग्रवाल की शादी के 3 दिन बाद पिता की मौत, आसपास कोई सुसाइड नोट नहीं

होटल चेन Oyo Rooms की शुरुआत करने वाले 29 वर्षीय रितेश अग्रवाल देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं। उन्होंने साल 2013 में ओयो रूम्स की शुरुआत की थी। कंपनी 35 से ज्यादा देशों में 1.5 लाख से अधिक होटल के साथ जुड़कर काम कर रही है।

ओयो रूम्स (Oyo Rooms) के संस्थापक रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) की शादी के तीन दिन बाद यानी शुक्रवार (10 मार्च 2023) को उनके 65 वर्षीय पिता रमेश अग्रवाल की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। गुरुग्राम में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि उनके शरीर की लगभग सभी हड्डियाँ टूट गई हैं।

घटना सामने आने के बाद रिते अग्रवाल ने एक बयान जारी कर ‘दुख के इस समय में निजता का सम्मान करने’ का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, “भारी मन के साथ मेरा परिवार और मैं यह साझा करना चाहता हूँ कि हमारे मार्गदर्शक प्रकाश और शक्ति, मेरे पिता श्री रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया। उन्होंने एक पूरा जीवन जिया और हम लोगों को हर दिन प्रेरित किया।”

अपने बयान में रितेश अग्रवाल ने आगे कहा, “उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरे पिता की करुणा और गर्मजोशी ने हमें हमारे सबसे कठिन समय में आगे बढ़ने के लिए साहस दिया। उनके शब्द हमारे दिलों में गहरे तक गूंजेंगे। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें।”

गुरुग्राम पूर्व के डीसीपी ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दोपहर लगभग 1 बजे मिली। उन्होंने कहा, “पुलिस को बताया गया कि रमेश अग्रवाल बहुमंजिला इमारत डीएलएफ द क्रेस्ट की 20वीं मंजिल से गिर गए। बालकनी से गिरकर मृत्यु के समय उनकी पत्नी, बेटा रितेश अग्रवाल एवं उनकी नवविवाहित पत्नी अपार्टमेंट में थे।”

डीसीपी ने कहा कि रमेश अग्रवाल की मौत से संबंधित कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके साथ ही मौत की परिस्थितियों को लेकर परिवार की ओर से कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है। कहा जाता है कि रमेश अग्रवाल बहुमंजिला अपार्टमेंट में अपनी पत्नी के साथ रहते थे।

कहा जा रहा है कि रमेश अग्रवाल के नीचे गिरने की जानकारी उनके परिवार को नहीं थी। घटना के समय रितेश अग्रवाल के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी फ्लैट में मौजूद थे। इस मौत की जानकारी सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स से मिली। गार्ड ने जब एक व्यक्ति को लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े देखा तो उसने अपने सुपरवाइजर को सूचना दी। 

इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और पूछताछ शुरू की। इसके बाद मृतक की शिनाख्त रमेश अग्रवाल के रूप में हुई। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुँचे, जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अमर उजाला के अनुसार, रमेश अग्रवाल के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि उनके शरीर के लगभग सभी हड्डी टूट गई थी। उन्होंने बताया कि इतनी ऊँचाई से गिरने के कारण उनकी सभी पसली टूट कर चकनाचूर हो गई थी। 

रितेश अग्रवाल ने Farmation Ventures Private Limited की डायरेक्टर गीतांशा सूद के साथ 7 मार्च 2023 को शादी रचाई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के ताज पैलेस में रिसेप्शन की ग्रैंड पार्टी दी थी। इस रिसेप्शन में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर से लेकर सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासोयोशी सोन सहित देश-दुनिया की तमाम हस्तियाँ शामिल हुई थीं।

बता दें कि होटल चेन Oyo Rooms की शुरुआत करने वाले 29 वर्षीय रितेश अग्रवाल देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं। उन्होंने साल 2013 में ओयो रूम्स की शुरुआत की थी। कंपनी 35 से ज्यादा देशों में 1.5 लाख से अधिक होटल के साथ जुड़कर काम कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र में उलझा है झारखंड, सरना कोड से नहीं बचेगी जनजातीय समाज की ‘रोटी-बेटी-माटी’

झारखंड का चुनाव 'रोटी-बेटी-माटी' केंद्रित है। क्या इससे जनजातीय समाज को घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र से निकलने में मिलेगी मदद?

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -