पाकिस्तान और उसकी फौज का हिन्दुओं से घृणा का रवैया का किसी से छिपा नहीं है। अब पाकिस्तानी फौज चाहती है कि कश्मीर में 75 वर्षों के संघर्ष के बाद चालू किए गए मंदिर में हिन्दू पूजा के दौरान किशनगंगा नदी में ना नहाएँ। पाक फौज ऐसा करने पर गोली मारने की चेतावनी देती है।
पाकिस्तानी फौज यह हरकत उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टीटवाल में स्थित हिन्दुओं के लिए पवित्र शारदा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ कर रही है। यह मंदिर लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर स्थित है। यहाँ पूजा से पहले किशनगंगा (नीलम) नदी में नहाने वाले श्रद्धालुओं को पाकिस्तान के फौजी गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।
यह शारदा मंदिर किशनगंगा नदी के तट पर है और नदी के दूसरी तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर है। यहाँ पाक फौज के रेंजर्स तैनात हैं। यह लगातार लाउडस्पीकर से श्रद्धालुओं को धमका रहे हैं। उन्हें नहाने से रोक रहे हैं। उनको गोली मारने की धमकी देकर नदी में ना उतरने की चेतावनी दे रहे हैं।
इस मंदिर के निर्माण एवं देखरेख के लिए जिम्मेदार सेव शारदा कमेटी के मुखिया रवींदर पंडिता ने ऑपइंडिया से बताया, “यह मंदिर 5 जून, 2023 को खोला गया था। यहाँ 1947 से पहले यहाँ शारदा पीठ जाने के लिए बेसकैम्प बना हुआ था। हिन्दुओ और सिखों के लिए यहाँ धर्मशाला थी। यहीं से अब POK में स्थित शारदा पीठ के लिए यात्री जाते थे। 1947 के बाद जब मंदिर जाना बंद हो गया तो यहाँ भी स्थित सभी ढाँचे जीर्ण शीर्ण हालत में आ गए।”
उन्होंने बताया, “हमने इस मंदिर का निर्माण 2021 में चालू करने का निर्णय लिया ताकि शारदा पीठ के लिए हमारा संघर्ष बरकरार रहे। हमने यहाँ मंदिर बनवाया है। इसे जून, 2023 में श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था। तब से यहाँ लगातार हिन्दू श्रद्धालु आ रहे हैं। यहाँ श्रद्धालु मंदिर जाने से पहले किशनगंगा नदी में नहाते हैं, उसके उस पर पाकिस्तानी फौज तैनात है। वह इन श्रद्धालुओं को गोली मारने की धमकी लाउडस्पीकर से देते हैं। हमने यह मामला सेना और प्रशासन को बताया है।”
Dear Pak rangers…
— Ravinder Pandita(Save Sharda) (@panditaAPMCC63) July 22, 2024
You can't deter us from having holy bath at Swami Nand lal ghat on kishenganga at LoC Teetwal. Your loudspeaker warnings won't work.
We have a right to freedom of religion & pilgrimage.
Even UN resolutions 1948 chapter 6 grants us freedom of free movement as… https://t.co/yHK7uL8jqF pic.twitter.com/w6Oc0KL7oO
उन्होंने बताया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स की धमकी से वह डरने वाले नहीं हैं और अपने आराध्य की पूजा करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि है कि अभी यहाँ फायरिंग नहीं हुई है लेकिन धमकी लगातार मिल रही है। उन्होंने बताया कि सेना ने अब मामले को अपने हाथों में ले लिया है।
गौरतलब है कि पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित शारदा पीठ, आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार पीठों में से एक है। भारत के विभाजन के बाद से काफी बुरी हालत है। इसको लेकर लगातार माँग हो रही है। टीटवाल में स्थित मंदिर जम्मू कश्मीर की हिन्दू संस्कृति को बचाने का एक प्रयास है।