Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'पूजा से पहले नदी में नहाने आए तो मार देंगे गोली' : LOC में...

‘पूजा से पहले नदी में नहाने आए तो मार देंगे गोली’ : LOC में हिन्दू श्रद्धालुओं को पाकिस्तानी फौजी दे रहे धमकी, कश्मीरी पंडित बोले- डरेंगे नहीं

पाकिस्तानी फौज यह हरकत उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित हिन्दुओं के लिए पवित्र शारदा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ कर रही है। यह मंदिर लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर स्थित है। यहाँ पूजा से पहले किशनगंगा (नीलम) नदी में नहाने वाले श्रद्धालुओं को पाकिस्तान के फौजी गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।

पाकिस्तान और उसकी फौज का हिन्दुओं से घृणा का रवैया का किसी से छिपा नहीं है। अब पाकिस्तानी फौज चाहती है कि कश्मीर में 75 वर्षों के संघर्ष के बाद चालू किए गए मंदिर में हिन्दू पूजा के दौरान किशनगंगा नदी में ना नहाएँ। पाक फौज ऐसा करने पर गोली मारने की चेतावनी देती है।

पाकिस्तानी फौज यह हरकत उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टीटवाल में स्थित हिन्दुओं के लिए पवित्र शारदा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ कर रही है। यह मंदिर लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर स्थित है। यहाँ पूजा से पहले किशनगंगा (नीलम) नदी में नहाने वाले श्रद्धालुओं को पाकिस्तान के फौजी गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।

यह शारदा मंदिर किशनगंगा नदी के तट पर है और नदी के दूसरी तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर है। यहाँ पाक फौज के रेंजर्स तैनात हैं। यह लगातार लाउडस्पीकर से श्रद्धालुओं को धमका रहे हैं। उन्हें नहाने से रोक रहे हैं। उनको गोली मारने की धमकी देकर नदी में ना उतरने की चेतावनी दे रहे हैं।

इस मंदिर के निर्माण एवं देखरेख के लिए जिम्मेदार सेव शारदा कमेटी के मुखिया रवींदर पंडिता ने ऑपइंडिया से बताया, “यह मंदिर 5 जून, 2023 को खोला गया था। यहाँ 1947 से पहले यहाँ शारदा पीठ जाने के लिए बेसकैम्प बना हुआ था। हिन्दुओ और सिखों के लिए यहाँ धर्मशाला थी। यहीं से अब POK में स्थित शारदा पीठ के लिए यात्री जाते थे। 1947 के बाद जब मंदिर जाना बंद हो गया तो यहाँ भी स्थित सभी ढाँचे जीर्ण शीर्ण हालत में आ गए।”

उन्होंने बताया, “हमने इस मंदिर का निर्माण 2021 में चालू करने का निर्णय लिया ताकि शारदा पीठ के लिए हमारा संघर्ष बरकरार रहे। हमने यहाँ मंदिर बनवाया है। इसे जून, 2023 में श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था। तब से यहाँ लगातार हिन्दू श्रद्धालु आ रहे हैं। यहाँ श्रद्धालु मंदिर जाने से पहले किशनगंगा नदी में नहाते हैं, उसके उस पर पाकिस्तानी फौज तैनात है। वह इन श्रद्धालुओं को गोली मारने की धमकी लाउडस्पीकर से देते हैं। हमने यह मामला सेना और प्रशासन को बताया है।”

उन्होंने बताया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स की धमकी से वह डरने वाले नहीं हैं और अपने आराध्य की पूजा करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि है कि अभी यहाँ फायरिंग नहीं हुई है लेकिन धमकी लगातार मिल रही है। उन्होंने बताया कि सेना ने अब मामले को अपने हाथों में ले लिया है।

गौरतलब है कि पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित शारदा पीठ, आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार पीठों में से एक है। भारत के विभाजन के बाद से काफी बुरी हालत है। इसको लेकर लगातार माँग हो रही है। टीटवाल में स्थित मंदिर जम्मू कश्मीर की हिन्दू संस्कृति को बचाने का एक प्रयास है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अर्पित त्रिपाठी
अर्पित त्रिपाठीhttps://hindi.opindia.com/
अवध से बाहर निकला यात्री...

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -