राजस्थान के उदयपुर से बीफ से बनी हुई चॉकलेट बरामद होने से हड़कंप मच गया है। चॉकलेट का नाम ‘चिली-मिली’ है। कई लोग इसे पाकिस्तान की साजिश के तौर पर देख रहे हैं। चॉकलेट को देहली गेट चौराहे पर स्थित दुकान से जब्त किया गया है। इस पर ‘मेड इन पाकिस्तान’ लिखा हुआ है। भाजपा सांसद दीया कुमारी ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है। उन्होंने मामले में कॉन्ग्रेस पर निशाना साधा है।
दीया कुमारी ने कहा, ”कॉन्ग्रेस राज में पहले तो सिर्फ प्रदेश के अपराधियों को छूट मिल रही थी, अब बॉर्डर पार दुश्मन देश पाकिस्तान भी अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश में पहली पहल कर चुका है। उदयपुर के बाजार में ‘मेड इन पाकिस्तान’ बीफ वाली टॉफी बिक रही है।”
कांग्रेस राज में पहले तो सिर्फ प्रदेश के अपराधियों को छूट मिल रही थी, अब बॉर्डर पार दुश्मन देश पकिस्तान भी अपने नाकाम इरादों को अंजाम देने की कोशिश में पहली पहल कर चुका है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 15, 2022
उदयपुर के बाजार में ‘मेड इन पाकिस्तान’ बीफ वाली टॉफी बिक रही है। pic.twitter.com/ZmdBWTSBQn
आश्चर्यजनक है कि शहर में पुलिस कंट्रोल रूम से महज पचास मीटर की दूरी पर ही बीफ जिलेटिन से बनी चॉकलेट बेची जा रही थी। दरअसल यहाँ से एक ग्राहक ने ‘चिली-मिली’ नाम की चॉकलेट खरीदी। यह जेली की फॉर्म में एक कैंडीनुमा चॉकलेट है। ग्राहक ने जब पैकेट के पीछे लिखे कंटेंट पढ़ा तो वह चौंक गया। इसमें साफ तौर पर ‘बीफ जिलेटिन’ लिखा हुआ था।
इसके बाद मामले की शिकायत मिलते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँँची और दुकान से बीफ से बनी सभी चॉकलेट को जब्त कर लिया गया। चिकित्सा विभाग के फूड इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता का कहना है कि टॉफी पर बीफ जिलेटिन लिखा हुआ है। इसे जॉंच के लिए लैब भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Udaipur, Raj | Based on media reports,we visited a chocolate shop&found some packets of chocolates that are said to be Pak-made.Some samples sent for testing,we’ll take action after getting reports:Food Safety Officer,on being asked about Pak-made chocolates being sold in Udaipur pic.twitter.com/qljDkZlyig
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 15, 2022
हालॉंकि दुकानदार का कहना है कि वह मुंबई से इस चॉकलेट को मँगवाता है। वहीं इसी दुकान से इस चॉकलेट को अन्य दुकानों में भी सप्लाई किया जा रहा था। दुकानदार का कहना है कि एक ग्राहक ने इसकी मॉंग की थी, इसलिए उसने यह चॉकलेट मँगवाया था। वहीं चॉकलेट के पैकेट के ऊपर साफ तौर पर लाल निशान बना हुआ है। इससे पता चलता है कि चॉकलेट नॉन वेज है। लेकिन लोग कई बार अज्ञानता में इस तरह की चीजें खरीद लेते हैं और अनजाने में लोगों का धर्मभ्रष्ट हो जाता है।
चॉकलेट को बाजार में खुले में 20 रुपए में बेचा जा रहा है और इसके रैपर पर एड्रेस के रूप में ‘इस्माइल इंडस्ट्री लिमिटेड सी, 230ए एचआईटीई हब, बलूचिस्तान, पाकिस्तान’ लिखा हुआ है।
बता दें कि उदयपुर में इसी वर्ष दो कट्टरपंथियों ने नुपूर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर कन्हैयालाल नाम के दर्जी का गला काटकर उनकी निर्मम हत्या की थी और बाद में वीडियो जारी करके अपने कृत्य को स्वीकारा भी था। आज वो दोनों आरोपित जेल में हैं।