इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने राजस्थान से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मोहम्मद यूनुस के तौर पर हुई है। वह अजमेर के किशनगढ़ का रहने वाला है। वह किशनगढ़ बस स्टैंड के पास पार्किंग में पर्ची काटने का काम करता था। यूनुस पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना से जुड़े राज भेज रहा था। उसकी गिरफ्तारी 18 फरवरी 2022 (शुक्रवार) को की गई।
Man arrested from Rajasthan’s Ajmer for spying for Pakistan
— Press Trust of India (@PTI_News) February 18, 2022
रिपोर्ट के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो काफी लम्बे समय से यूनुस की हरकतों पर नजर रखे हुए थी। वह पाकिस्तान के अफसरों से फोन के जरिए सम्पर्क करता था। सम्पर्क करने के लिए उसने फर्जी सिम खरीद रखी थी। जानकारी देने के बदले उसको पैसे मिल रहे थे। यह पैसे उसके बैंक खातों में पाकिस्तान से आए हैं। उसने सैन्य क्षेत्र के कई फोटो और वीडियो पाकिस्तान को भेजे थे। उसका फोन और लैपटॉप जब्त कर जाँच के लिए भेज दिया गया है।
यूनुस का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। उसे हिरासत में लेकर जयपुर मुख्यालय लाया गया था। लंबी पूछताछ के बाद उसे आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। IB यूनुस को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। रिमांड की अवधि में उसे पाकिस्तान से मिले पैसे, पाकिस्तान को भेजी गई जानकारियों और उसके नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जाएगी।