Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजPUBG वाला प्यार या लव ट्रैप? पाकिस्तानी पुलिस में भाई-दुबई में शौहर, 4 बच्चों...

PUBG वाला प्यार या लव ट्रैप? पाकिस्तानी पुलिस में भाई-दुबई में शौहर, 4 बच्चों की अम्मी हिंदू बनकर रहती थी पर बकरीद से खुल गई पोल

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सीमा महज 5वीं तक ही पढ़ी है। पड़ोसियों का कहना है कि उसके पास कई स्मार्टफोन थे। पुलिस ने 5 फोन बरामद किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से अधिकांश मोबाइल का डाटा डिलीट किया जा चुका है।

नोएडा से गिरफ्तार हुई पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर की असली पहचान क्या है? क्या सच में चार बच्चों की यह अम्मी PUBG खेलते-खेलते सचिन के प्यार में कैद हो गई? अपने बच्चों के साथ भारत आकर सचिन के साथ रहने लगी? या फिर सचिन पाकिस्तानी लव ट्रैप का शिकार है? मीडिया रिपोर्टों की माने तो पुलिस और एजेंसियों को सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने का शक है। उससे पूछताछ चल रही है।

भारत आने के बाद सीमा पहचान छिपाने के लिए हिंदू महिलाओं की तरह साड़ी, सिंदूर और मङ्गलसूत्र पहनकर रहती थी। लेकिन गुपचुप बकरीद मनाते देख पड़ोसियों को उस पर शक हुआ। बात पुलिस तक पहुँची और उसकी असली पहचान सामने आ गई। पुलिस ने उसके कथित प्रेमी सचिन और उसके पिता नेत्रपाल को भी गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि सीमा हैदर का शौहर दुबई में नौकरी करता है। उसका भाई पाकिस्तानी पुलिस में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि 27 साल की सीमा हैदर मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत की है। भारत आने से पहले वह कराची में रहती थी। साल 2014 में उसका निकाह गुलाम हैदर से हुआ। उससे उसके 4 बच्चे हैं। साल 2019 में उसका शौहर नौकरी करने के लिए दुबई चला गया।

लंबे समय तक शौहर के वापस नहीं आने के बाद वह अपने अब्बा के साथ कराची आकर रहने लगी। इसी दौरान पबजी खेलते हुए उसकी बातचीत नोएडा के रबूपुरा के सचिन से होने लगी। बातचीत आगे बढ़ी और दोनों में प्यार हो गया। सीमा ने भारत आकर सचिन से मिलने का फैसला किया। पैसों के लिए अपना घर बेच दिया।

सीमा पहले भी एक बार अपने शौहर के साथ टूरिस्ट वीजा पर नेपाल के काठमांडू आ चुकी थी। इसलिए उसने इस बार भी उसने खुद का और अपने 4 बच्चों का टूरिस्ट वीजा बनवाया। पूर्व में काठमांडू आने के कारण उसे भारत आने के लिए नेपाल का रास्ता ही सबसे बेहतर लगा। इसके लिए उसने कई वीडियो भी देखे। पाकिस्तान से वह अपने बच्चों फरहान, फरवा, फराह, फरीहा के साथ दुबई पहुँची। 11 मई 2023 को दुबई से नेपाल के काठमांडू पहुँची। फिर भारत में दाखिल हुई और 13 मई को रबूपुरा में सचिन के पास पहुँच गई। 

इसके बाद सचिन ने रबूपुरा के अंबडेकर नगर मोहल्ले में किराए पर एक मकान लिया। सचिन ने मकान मालिक समेत अन्य लोगों को बताया था कि सीमा उसकी रिश्तेदार है। अपनी पहचान छिपाने के लिए सीमा हिंदू महिलाओं की तरह रहने लगी। लेकिन उसके बच्चे आसपड़ोस के लोगों को अपना नाम मुस्लिमों की तरह बताते थे। जब वे मोहल्ले में खेलने आते तब भी उनके पहनावे, भाषा और चाल-ढल देख कर लोगों को शक होता था। इसके बाद सीमा को घर में बकरीद मनाते देख लोगों का शक बढ़ गया और बात पुलिस तक पहुँच गई।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सीमा महज 5वीं तक ही पढ़ी है। पड़ोसियों का कहना है कि उसके पास कई स्मार्टफोन थे। पुलिस ने उसके पास से 5 फोन बरामद किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से अधिकांश मोबाइल का डाटा डिलीट किया जा चुका है। जाँच एजेंसियाँ डाटा बैकअप करने में जुटी हुई हैं। साथ ही पुलिस सीमा की कॉल डिटेल और भारत आने के बाद उसने किन-किन लोगों से मुलाकात की है, इसका भी डाटा निकाल रही है।

NBT ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पुलिस और जाँच एजंसियों ने सीमा से करीब 150 सवाल पूछे हैं। उसने बेधड़क तरीके से इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं। ऐसे में पुलिस को उसके पाकिस्तानी एजेंट होने का भी संदेह है। इसलिए उससे अलग-अलग एंगल से अब पूछताछ की जा रही है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -