Wednesday, June 18, 2025
Homeदेश-समाजPUBG खेलते-खेलते पाकिस्तानी महिला को हुआ नोए़डा के सचिन से प्यार, 4 बच्चे लेकर...

PUBG खेलते-खेलते पाकिस्तानी महिला को हुआ नोए़डा के सचिन से प्यार, 4 बच्चे लेकर भारत में घुसी: बकरीद के बाद खुली पोल, UP पुलिस ने पकड़ा

सीमा हैदर लगभग डेढ़ माह पहले नेपाल के रास्ते भारत आई थी। उसके साथ 4 बच्चे भी थे। वह रबूपुरा में किराने की दुकान पर काम करने वाले सचिन से खेल-खेल में प्यार कर बैठी थी। उसे जब लगा कि भारत में लोगों को उसपर शक हो रहा है तो वो बस करके नोएडा से मथुरा के लिए निकल गई थी लेकिन रास्ते में पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया।

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने भारत में अवैध तौर पर रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को गिरफ्तार किया है। महिला 4 बच्चो की माँ है जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वो सचिन नाम के एक लड़के के प्यार की खातिर भारत आ कर अनधिकृत तौर पर बस गई थी। पुलिस सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है। महिला के प्रेमी सचिन को भी हिरासत में लिया गया है। नोएडा पुलिस ने यह जानकारी सोमवार (3 जुलाई 2023) को दी है।

ग्रेटर नोएडा के ADCP अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को एक पाकिस्तानी महिला के 4 बच्चों के साथ घूमने की सूचना मिली थी। पुलिस टीमों ने महिला की तलाश की जो रबूपुरा पुलिस द्वारा खोज निकाली गई। शुरुआती पूछताछ में महिला ने अपना नाम सीमा गुलाम हैदर बताया जो रबूपुरा के सचिन से पबजी खेलने के दौरान मिली थी। सीमा हैदर सचिन के साथ रहने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई थी। बकौल ADCP मामले की सूचना अन्य एजेंसियों को दे दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा हैदर लगभग डेढ़ माह पहले नेपाल के रास्ते भारत पहुँची थी। उसके साथ 4 बच्चे भी थे। वह रबूपुरा में किराने की दुकान पर काम करने वाले सचिन से खेल-खेल में प्यार कर बैठी थी। बताया यह भी जा रहा है कि अपने बारे में लोगों को शक होने की भनक लगते ही सीमा हैदर बस से नोएडा से मथुरा के लिए निकल गई थी लेकिन रास्ते में पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया। सीमा हैदर के पासपोर्ट और कॉल डिटेल आदि की भी जाँच करवाई जा रही है।

ऑपइंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रान्त की हैं। उसका निकाह गुलाम हैदर नाम के व्यक्ति से हुआ था। इस शादी से उसे 4 बच्चे हुए। थोड़े समय बाद गुलाम हैदर कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया। काफी दिनों तक जब गुलाम वापस नहीं लौटा तो सीमा हैदर अपने अब्बा के साथ कराची आ गई। कराची में वो समय बिताने के लिए PUBG खेलने लगी। खेल-खेल में उसकी मुलाकात भारत में नोएडा के निवासी सचिन से हुई। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और ये बातचीत प्यार में तब्दील हो गई।

कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि सचिन नेपाल में सीमा से मिलने भी गया था, जिसके बाद वही उसे अपने साथ ले आया। वहीं कुछ खबरों में कहना है कि सीमा सचिन से मिलने आई थी और सचिन ने ही सीमा हैदर को रबूपुरा में एक कमरा किराए पर दिलाया था।

नोएडा में सीमा की पहचान छिपाने के लिए सचिन ने सबके आगे सीमा को अपना रिश्तेदार बताया हुआ था। लेकिन उसके सभी बच्चे अपना नाम मुस्लिम बताते थे और जब वो मोहल्ले आदि में खेलने जाते तब लोगों को उनके पहनावे, भाषा और चाल-ढल देख कर शक होता। इसके बाद जब बकरीद आई तो सीमा ने घर में बकरीद भी मनाई। इससे लोगों के मन में थोड़ा और शक बढ़ गया। पड़ोसियों में होने वाली कानाफूसी जब पुलिस तक पहुँची तो उन्होंने सीमा को पकड़ा। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में विस्तृत जानकारी प्रेसनोट के जरिए देने की बात कह रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -