उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित टांडा इलाके के मंजारा गाँव में जावेद नाम के एक डॉक्टर ने खाँसी वाले मरीज की जान ले ली। परिजनों का आरोप है कि मरीज जब डॉक्टर जावेद के पास गया तो उसने उसको गलत इंजेक्शन दिया जिससे मरीज की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने कार्रवाई की माँग करते हुए थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
Rampur: A patient dies in Manjara village of Tanda area after allegedly being given a wrong injection by a quack. Victim’s family members protest outside police station citing inaction.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 5, 2020
“I’ve given instructions for strict action in this case,” says Aunjaneya K Singh, DM, Rampur pic.twitter.com/L7aAoM2h7a
मृतक के भाई अनिल कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मेरे भाई को खाँसी थी। वो दवाई लेने के लिए डॉ जावेद के पास गया था। जावेद को उनके एक लाख रुपए लौटाने थे। उसने मेरे भाई को जहरीला इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जब हम न्याय की माँग करने थाने पहुँचे तो थाना प्रभारी ने हमारे साथ मारपीट की।”
My brother had cough & he went to Dr. Javed, who owed my brother Rs 1 lakh. This doctor gave some poisonous injection to my brother, after which he died. When we went to police station demanding action, we were beaten up by station in-charge: Anil Kumar, Brother of deceased https://t.co/8IJa2HZwaq pic.twitter.com/T3tCroCsCD
— ANI UP (@ANINewsUP) November 5, 2020
इस पूरे मामले को लेकर रामपुर जिलाधिकारी अंजनेय कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने शिकायत ले ली है और जाँच होने के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपनी ओर से पूरे मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
यूपी: टांडा के मंझरा गाँव में एक मरीज की कथित तौर पर गलत इंजेक्शन देने से मौत हुई। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2020
DM रामपुर ने कहा,”तहरीर लेकर इस मामले की जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।” pic.twitter.com/37sHBd9BOa
उल्लेखनीय है कि यूपी के रामपुर से यह मामला सामने आने के बाद लोग इस पर हैरानी व्यक्त कर रहे हैं। लोगों का पूछना है कि आखिर कोई डॉक्टर अपने मरीज के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। वहीं एक रविशंकर नाम के यूजर का लिखना है कि भारतीय पुलिस के पास हिंदुओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की पूरी आजादी है, लेकिन समुदाय विशेष के अपराध खिलाफ़ एफआईआर भी दर्ज नहीं कर सकते।
Indian police has all power against hindus, all abuse of power against them and dont even file FIR against peaceful community for such heinous crime!
— Ravishankar (@intruder6121) November 5, 2020
They give room to petty peacefuls to become serious criminals and terrorists.
Shameless and fattu police!
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट पर रामपुर पुलिस से जुड़े पुलिसकर्मी रोहित यादव का ट्वीट भी आया है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि इस घटना की बाबत पुलिस ने झोलाछाप को हिरासत में ले लिया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी है कि मृतक के पंचायत नामा की कार्रवाई की जा चुकी है तथा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।
इस प्रकरण में झोलाछाप को हिरासत में लिया गया है, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है
— Rohit Yadav (@Rohityadavcop) November 5, 2020
रामपुर पुलिस ने भी अपने ट्विटर अकॉउंट से बताया है कि मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— Rampur police (@rampurpolice) November 5, 2020