Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजविंग कमांडर पृथ्वी सिंह की अंतिम यात्रा में छतों से बरसे फूल, 'जब तक...

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह की अंतिम यात्रा में छतों से बरसे फूल, ‘जब तक सूरज चाँद रहेगा पृथ्वी तेरा नाम रहेगा’ के लगे नारे, 4 घंटे में घर तक बनी सड़क

वीरगति को प्राप्त हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों से फूल बरसाए और 'जब तक सूरज चांद रहेगा, पृथ्वी तुम्हारा नाम रहेगा', 'भारत माता की जय' और 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाए।

तमिलनाडु हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत (Bipin Rawat) के साथ बलिदान हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनका UP के आगरा में दयालबाग में है। उनका पार्थिव शव शनिवार (11 दिसंबर) को आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुँचा, जहाँ लोगों ने उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इनमें पुलिस विभाग, प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, एयर कमांडिंग ऑफिसर एओआईसी एसके वर्मा व पैरा कमांडों और स्पेशल फोर्सेज के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।

एक दिन पहले 10 दिसम्बर (शुक्रवार) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद पृथ्वी सिंह के घर गए थे। उन्होंने पृथ्वी सिंह के परिवार को भरोसा दिया था कि प्रदेश सरकार उनके साथ है।

इसके पहले शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के घर तक जाने वाले गली में मात्र 4 घंटों में सड़क बना दिया गया। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर दयाल बाग स्थित उनके घर पहुँचा, वहाँ भारी संख्या में मौजूद लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए। पुलवामा में बलिदान देने वाले शहीद कौशल कुमार रावत की वीरांगना ममता रावत से औरैया से वीरांगना आरजू और उन्नाव से वीरांगना प्रतिभा भी घर पहुँचकर पृथ्वी सिंह के परिवार से मिलीं। पृथ्वी सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को बैरिकेडिंग करनी पड़ी। अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों से फूल बरसाए और ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, पृथ्वी तुम्हारा नाम रहेगा’, ‘भारत माता की जय’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

बलिदानी पृथ्वी सिंह की अंतिम यात्रा पर निकलने से पहले हर कोई उनका अंतिम दर्शन करने के लिए उत्सुक दिखा।

शहीद पृथ्वी सिंह का अंतिम संस्कार आगरा के मोक्षधाम में किया गया। अंतिम संस्कार के समय जिले के तमाम नेताओं, अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों का हुजूम जमा रहा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -