स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से ठीक एक दिन पहले किसान प्रदर्शनकारियों का उपद्रवी चेहरा एक बार फिर सामने आया है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली गाँव में भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भीड़ के साथ हमला बोला। इस दौरान भाजपा नेता की गाड़ी पर ईंट-पत्थर फेंक कर उसके शीशे तोड़ दिए गए।
बता दें कि सिसौली, भाकियू नेता राकेश टिकैत का ही गाँव है। जहाँ से भाजपा नेता आज जन कल्याण समिति से जुड़े एक कार्यक्रम को अटेंड करके वापस लौट रहे थे। लेकिन, इसी दौरान काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया।
यूपी: मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के गांव सिसौली में BJP विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर हमला हुआ है.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 14, 2021
ग्रामीणों ने विधायक को गांव में घुसने नहीं दिया. कार पर गोबर, काल तेल और ईंट भी मारी गई.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भौराकला थाने पहुंचे हैं और BKU अध्यक्ष ने पंचायत बुलाई है. pic.twitter.com/v5hlWKbw9w
पूरी घटना की एक वीडियो भी सामने आई है। इसमें देख सकते हैं कि बीजेपी नेता की कार पर कैसे भीड़ ने हमला किया और तब तक पीछे दौड़ती रही जब तक गाड़ी आगे नहीं चली गई। इस हमले के बाद गनीमत बस यही रही कि गाड़ी में बैठे भाजपा नेता को कोई चोट नहीं आई। वह बाल बाल बचे। हमले में ग्रामीणों ने भाजपा नेता की गाड़ी के शीशे तोड़े, गोबर के साथ काला तेल फेंका और ईंट-पत्थर मारे।
कहा जा रहा है कि पूरे विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान नेता सरदार वीएम सिंह और पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। मगर, भीड़ को किसी ने नहीं रोका, विधायक किसी तरह वहाँ से अपनी गाड़ी लेकर चले गए। इस हमले की जानकारी जब केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को हुई तो वह मामले की नामजद एफआईआर दर्ज कराने के लिए सीधे भौरा कलां थाने पहुँचे। हालात को देखते हुए एहतियातन सिसौली गाँव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दूसरी ओर BKU राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पंचायत बुलाई।